सूर्यास्त पूर्व करना होगा देवी प्रतिमाओं का विसर्जन

सत्यमेव न्यूज के लिए मनोहर सेन खैरागढ़। नवरात्र पर्व को लेकर एसडीएम कार्यालय में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई जहां नगर के सभी दुर्गा उत्सव समितियों के पदाधिकारी, चैंबर ऑफ कॉमर्स सदस्य और बड़ी संख्या में नागरिक शामिल हुए। बैठक में एसडीएम टंकेश्वर प्रसाद साहू, डीएसपी रमेश कुमार चंद्रा, तहसीलदार आशीष देवहारी और थाना प्रभारी अनिल शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि इस बार गणेश विसर्जन के दौरान हुई चाकूबाजी की घटना और सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए प्रशासन और सख्ती बरतेगा। कानफोड़ू डीजे का उपयोग विसर्जन जुलूस में पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। साथ ही दशहरे के दूसरे दिन सभी दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन सूर्यास्त पूर्व अनिवार्य रूप से करना होगा नहीं तो नियम तोड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी।

गौरतलब है कि गणेश पक्ष के दौरान कुछ समितियों ने नियमों की अनदेखी कर देर रात तक डीजे बजाए थे। अश्लील गानों और नशे में धुत युवाओं के हुड़दंग के बीच एक नाबालिग युवक ने अपने ही वार्ड के युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी थी। इस घटना ने जिला मुख्यालय संगीत नगरी खैरागढ़ को शर्मसार कर दिया था और प्रशासन की भी फजीहत हुई थी।
इस पृष्ठभूमि में इस बार परंपराओं को विकृत करने वालों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी तथा नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

पर्व के दौरान भारी वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी वहीं नवरात्र और दशहरे के अवसर पर नगर की यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित रखने के लिए प्रशासन ने विशेष इंतजाम किए हैं। नगर की सीमाओं और पैदल मार्गों पर स्टॉपर लगाए जाएंगे साथ ही खैरागढ़ नगर पालिका विशेष रूप से बंद स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत कर विद्युत व्यवस्था को और बेहतर करेगी। नवरात्रि में शाम 6 से रात 10 बजे तक भारी वाहनों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा एवं विद्यालयीन समय को ध्यान में रखते हुए सोमवार से शनिवार सुबह 9 से 12 बजे व दोपहर 3 से 6 बजे तक तथा रविवार को दोपहर 3 से शाम 7 बजे तक नगर में भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक रहेगी।

Exit mobile version