Advertisement
Uncategorized

सूने मकान में जेवरात चोरी करने वाले आरोपी गिरफ्तार

दिन में सूने मकान को बनाते थे अपना शिकार

10 तोला सोना एवं ढाई किलो चांदी के जेवरात बरामद

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. जिले के अलग-अलग जगहों में सूने मकान को अपना शिकार बनाकर जेवरात चोरी करने वाले आरोपियों को घुमका पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी अनुसार घुमका निवासी संतोष सिंह पिता श्रवण राजपूत ने 12 जुलाई को थाना घुमका में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि दोपहर 12 से 1 बजे के बीच अज्ञात चारों द्वारा सूने मकान में ताला तोडक़र सोने चांदी के जेवरात एवं अन्य दस्तावेज कीमत 2 लाख 60 हजाार रूपये को चोरी कर ले गये हैं. प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना घुमका ने धारा 454, 380 भादवि कायम कर विवेचना में लिया था. घटना की गंभीरता को देखते हुये एसपी प्रफुल्ल ठाकुर के निर्देशन पर एएसपी आकाश मरकाम के मार्गदर्शन तथा एसडीओपी खैरागढ़ दिनेश सिन्हा के नेतृत्व में सायबर सेल राजनांदगांव एवं थाना घुमका की संयुक्त टीम बनाकर आस-पास के दर्जनों सीसीटीव्ही फुटेज को खंगाला गया एवं मुखबिरों को सक्रिय कर आरोपियों की लगातार पतासाजी की जा रही थी.

सीसीटीव्ही फुटेज, तकनिकी साक्ष्य के अवलोकन तथा मुखबीरों के माध्यम से पता चला कि अटल आवास बैगापारा लखोली राजनांदगांव के 3 व्यक्तियों की गतिविधि संदिग्ध है तीनों घटना के बाद से अत्यधिक रूपये पीने-खाने में खर्च कर रहें हैं जो पूर्व में भी अपराध कर चुकें हैं. सूचना पर तत्काल पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर तीनों संदिग्धों को पकड़ा गया. पूछताछ पर तीनों ने अपना नाम क्रमश: मनीष अमोरिया पिता विजय अमोरिया उम्र 23 वर्ष निवासी लखोली बैगापारा, तोरण वैष्णव निवासी लखोली बैगापारा एवं रवि साहू निवासी लखोली बैगापारा राजनांदगांव बताये. चोरी के संबंध में पूछताछ करने पर पहले तो गोलमोल जवाब दिये किन्तु मनोवैज्ञानिक ढंग से पूछताछ करने पर सभी ने घुमका में चोरी करना कबूल किया साथ ही जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रांतर्गत दिन में सूने मकान में की कई चोरियों को करना स्वीकार किया.

आरोपी मनीष अमोरिया जो घटना का मुख्य सर्गना है ने बताया कि अपने दोनों साथियों के साथ मिलकर अर्जुन्दा जिला बालोद से लेकर घुमका, डोगरगढ़, चिचोला, खैरागढ़, छुईखदान, जालबांधा, राजनांदगांव, सोमनी, जालबांधा एवं राजनांदगांव शहर तथा राजनांदगांव से लगे जिला दुर्ग इत्यादि के गांवों में जा जाकर दिन के समय सूने घरों का रेकी कर ताला तोडक़र चोरी करते थे. पुलिस ने आरोपी मनीष अमोरिया, तोरण वैष्णव व रवि साहू के अलावा कन्हैया पिता भुढना मरकाम उम्र 22 वर्ष निवासी लखोली राजनांदगांव तथा देव सोनी पिता विनोद सोनी (मोती ज्वेलर्स) दीवानपारा राजनांदगांव को भी गिरफ्तार किया है जो जेवरात की खरीदी-बिक्र करने में चोरों का साथ देते थेे.

आरोपियों ने बताया कि उन्होंने जिला बालोद के अर्जुन्दा ग्राम से 5 पत्ती मंगलसूत्र, 1 करधन, 2 जोड़ी चांदी का पायल, बिछिया, नगदी रकम 4500 रूपये चोरी कर लिए थे. थाना डोगरगांव क्षेत्र अन्तगर्त ग्राम मानपुर से पहले एक ग्राम में 5 पत्ती मंगलसूत्र, पायल 1 जोड़ी, चांदी की बिछिया, 7 हजार रूपये नगदी चोरी किये थे वहीं ग्राम सुकुलदैहान के आगे ग्राम कसारी में ईयर रिंग 1 जोड़ी, सोने का मंगलसूत्र 7 नग, चांदी का लच्छा 1 जोड़ी, चांदी का पायल 1 जोड़ी, चांदी का बिछिया 2 जोड़ी, कीपैड मोबाईल 1 नग चोरी किये थे. उक्त कार्यवाही में एसडीओपी खैरागढ़ दिनेश सिन्हा एवं थाना प्रभारी घुमका निरीक्षक गोपाल वैश्य, सायबर सेल प्रभारी सउनि द्वारिका प्रसाद लाउत्रे, प्रआर अनित शुक्ला, आरक्षक मनीष मानिकपुरी, हेमन्त साहू, आदित्य सिंह, मनोज खुंटे, मनीष वर्मा, अवध किशोर साहू, अमित सोनी, दुर्गेश भुआर्य, मआर पार्वती कंवर एवं थाना घुमका के सउनि हरीश टेम्भूरकर, आरक्षक गौतम ठाकुर व डिगम्बर सिदार की सराहनीय भूमिका रही.

Advertisement

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page