सुशासन दिवस पर नगर पालिका में हुआ कवि सम्मलेन, विद्यार्थियों हुये पुरस्कृत

विक्रांत ने कहा- हर युग में याद किए जायेंगे पं.अटल बिहारी बाजपेयी
अटल जी व सुशासन पर पढ़ी गई सामयिक कविताएं
पालिका ने किया आगत कवियों का सम्मान

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस को सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया. जहां मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह उपस्थित थे वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत सभापति घम्मन साहू, पार्षद एवं शहर मंडल अध्यक्ष विनय देवांगन, पूर्व नपा उपाध्यक्ष रामाधार रजक, पूर्व मंडल अध्यक्ष विकेश गुप्ता तथा पूर्व पार्षद कमलेश कोठले उपस्थित थे. अटल जी के व्यक्तित्व व कृतित्व का स्मरण करते हुये मुख्य अतिथि विक्रांत सिंह ने कहा कि अपने आदर्श व्यक्तित्व व जनप्रिय नेतृत्व के कारण अटल जी हर युग में याद किए जाएंगे. उनके आदर्शमयी जीवन हर युग में हमें प्रेरणा देते रहेगा. समारोह को अन्य अतिथियों व कवियों ने भी संबोधित किया. सुशासन दिवस पर अतिथियों द्वारा आमंत्रित कवियों का सम्मान किया गया जिसमें साहित्यकार विनयशरण सिंह, प्रशांत झा, नत्थू तोड़े, संकल्प पहटिया, अनुराग शाँति तुरे व बलराम यादव शामिल थे. इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता चंद्रशेखर यादव, रूपेंद्र रजक, रेखा गुप्ता, मोनिका रजक, त्रिवेणी देवांगन, संजय शर्मा, शशांक ताम्रकार, कांता यादव, राजेश देवांगन, प्रीति यादव, पुष्पा सिंदूर, कीर्ति वर्मा, गोरेलाल वर्मा सहित बड़ी संख्या में भाजपा नेता व समाजसेवी उपस्थित थे.
सुशासन पर कवियों ने किया काव्य पाठ
कवि बलराम यादव ने अटल है पर अटल जी को समर्पित रचना का सस्वर पाठ किया. युवा अनुराग शांति तुरे ने अटल जी के आदर्श व्यक्तित्व को लेकर आज की राजनीति में दुहरेपन व देश की वर्तमान समस्याओं को परिभाषित करते हुये जनता के लिए जनता का शासन हो- मेरे देश में हर तरफ सुशासन हो के भाव को चरितार्थ करती रचना सुनाई जिसे खूब प्रसंशा मिली. नत्थू तोड़े ने अपनी कविता के माध्यम से अटल जी के व्यक्तित्व व ग्रामीण विकास तथा परिवेश को सामने रखा. संकल्प यदु ने रावण शीर्षक कविता के माध्यम से देश की विषमताओं को उजागर किया. वरिष्ठ कवि विनय शरण सिंह ने सुशासन को परिभाषित करते भगवान राम पर अलग-अलग मुक्तक की प्रस्तुति दी जिसे खूब सराहना मिली. साहित्यकार डॉ.प्रशांत झा ने सम्मेलन का संचालन करते हुये अटल जी के निराले व्यक्तित्व को सामने रखा. मुख्य नगर पालिका अधिकारी प्रमोद शुक्ला ने आभार अभिव्यक्त करते हुये उपस्थित कवियों का शॉल व श्रीफल से अभिनंदन किया. इस दौरान नगर पालिका द्वारा निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था उन विजयी प्रतिभागियों को अधिकारियों द्वारा पुरस्कृत किया गया. प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर छात्र चितेश्वर वर्मा, द्वितीय दिवेश कुमार वर्मा तथा तृतीय स्थान पर कु.सती साहू रही जिन्हें नगर पालिका के अधिकारियों द्वारा सम्मानित किया गया. समूचे आयोजन में पालिका के लेखपाल दुष्यंत श्रीवास, राजेश तिवारी, मनोज शुक्ला, टोडर सिंह, अंकुर सिंह, आशीष तिवारी, पप्पू नामदेव, उर्मिला यादव, जयश्री ताम्रकार सहित नगर पालिका की स्वच्छता दीदीयाँ व कर्मचारीगण उपस्थित थे.