KCG
सुशासन तिहार के तहत जिला स्तर पर दो दिन में मिले 23 हजार 786 आवेदन

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. मुख्यमंत्री साय के निर्देश व कलेक्टर वर्मा के मार्गदर्शन में चल रहे सुशासन तिहार के तहत जिला केसीजी में दो दिनों के भीतर 23 हजार 786 आवेदन प्राप्त हुये हैं जिसमें 23 हजार 572 मांग एवं 214 शिकायतें शामिल हैं। सुशासन तिहार में सबसे ज्यादा भागीदारी ग्रामीण क्षेत्रों से देखने को मिली है जहां जनपद पंचायत खैरागढ़ और छुईखदान अंतर्गत ग्राम पंचायतों से 23 हजार 245 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इन आवेदनों में जनपद क्षेत्र खैरागढ़ से 14 हजार 407 व जनपद क्षेत्र छुईखदान से 8 हजार 838 आवेदन शामिल हैं। इसी तरह नगरीय क्षेत्रों से कुल 541 आवेदन मिले हैं।