सुरक्षा के अभाव में कबाड़ हो रही 35 लाख की डी-कम्पोस्ट मशीन

मशीन का निरीक्षण करने धरमपुरा पहुंचे भाजपा पार्षद

8 माह पहले खरीदी गई मशीन अब तक शुरू नहीं हुई

पार्षदों ने मशीन खरीदी में जताई गड़बड़ी की आशंका

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. नगर पालिका परिषद् खैरागढ़ के द्वारा बीते 8 माह पहले खरीदी गई डी-कम्पोस्ट मशीन का निरीक्षण करने शुक्रवार को भाजपा पार्षद दल धरमपुरा पहुंचा. निरीक्षण के दौरान भाजपा पार्षदों ने बताया कि केन्द्र सरकार से प्राप्त 14वें वित्त की राशि से 8 माह पहले नगर पालिका द्वारा डी-कम्पोस्ट मशीन की खरीदी की गई है जिसे आज पर्यन्त तक चालू नहीं किया गया है. मशीन खरीदी से पहले परिषद् की बैठक भी नहीं रखी गई और न ही किसी भाजपा पार्षदों को इसकी जानकारी दी गई. मशीन की खरीदी करने के बाद मशीन का बिना परीक्षण किये ही पूरी राशि का भुगतान कर दिया गया. पार्षदों ने बताया कि मशीन की खरीदी से पहले इसकी सुरक्षा का भी कोई इंतजाम नहीं किया गया था, यहां तक कि मशीन के लिये विद्युत की व्यवस्था भी अब तक नहीं हो पायी है.

भाजपा पार्षदों ने बताया कि मामले को लेकर उन्होंने कई बार सीएमओ सहित नपा अध्यक्ष-उपाध्यक्ष से मशीन को चालू करने की मांग की लेकिन उनके द्वारा ध्यान नहीं दिया गया वहीं सामान्य सभा की बैठक में प्रश्र किये जाने पर उनके द्वारा कोई जवाब भी नहीं दिया जाता जिससे मशीन की खरीदी में गड़बड़ी की आशंका नजर आती है. पार्षदों ने कहा कि आखिर किस आधार पर इस मशीन का भुगतान 35 लाख रूपये किया गया है. उन्होंने मामले को लेकर मंत्री सहित जिलाधीश से मुलाकात करने की बात कही है.

सुरक्षा के अभाव में चोरी हो रहा सामान

बता दे कि 35 लाख की मशीन को रखने नगर पालिका द्वारा कोई सुरक्षा नहीं दी गई है जिसके कारण मशीन में लगा सामान भी चोरी हो रहा है. भाजपा पार्षदों के निरीक्षण के दौरान मशीन का एक पहिया गायब मिला वहीं मशीन के लंबे समय से बंद होने के कारण उसका ऊपरी परत भी उखड़ता जा रहा है, ऐसे में मशीन की जल्द खराब होने की संभावना बनी हुई है. इसके पश्चात पार्षद धरमपुरा स्थित मणिकंचन केेन्द्र भी पहुंचे जहां बनाये जा रहे कम्पोस्ट खाद का निरीक्षण किया और स्वच् छता दीदियों का हाल-चाल जाना. इस दौरान पार्षद विनय देवांगन, अजय जैन, गिरजा चंद्राकर, देवीन कोठले, रूपेन्द्र रजक, पुष्पा सिंदूर, मोनिका रजक, पूर्व मंडल अध्यक्ष विकेश गुप्ता, पार्षद प्रतिनिधि राजेश देवांगन, कमलेश कोठले व नंद चंद्राकर सहित पार्षदगण मौजूद रहे.

Exit mobile version