
कुल ₹2 लाख 43 हजार की संपत्ति जब्त
प्रतिबंधात्मक जुआ एक्ट के तहत हुई कार्रवाई
गातापार थाना के मंडलाटोला जंगल में चल रहा था बावन-परी का खेल
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। जिला पुलिस की टीम ने अवैध जुआ गतिविधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना गातापार क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई करते हुए ताश पत्ती से जुआ खेलते हुए पांच आरोपियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे व जुआ फड़ से कुल ₹2 लाख 43 हजार की संपत्ति जब्त की है। पुलिस के अनुसार 7 जनवरी को थाना गातापार अंतर्गत ग्राम मंडलाटोला के बांध किनारे जंगल क्षेत्र में मुखबिर द्वारा जुआ खेले जाने की सूचना मिली थी। मामले में सूचना की तस्दीक के बाद पुलिस टीम ने गवाहों की मौजूदगी में घेराबंदी कर दबिश दी। पुलिस को देखते ही कुछ जुआरी मौके से फरार हो गए जबकि पांच आरोपियों को मौके पर ही पकड़ लिया गया। कार्रवाई के दौरान आरोपियों के पास से ₹1 लाख 74 हजार नगद, 52 पत्ती ताश, मोबाइल फोन सहित अन्य जुआ सामग्री जब्त की गई। जब्त संपत्ति का कुल मूल्य लगभग ₹2 लाख 43 हजार आंका गया है।
ये है पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपी
गिरफ्तार आरोपियों में (1) दिलीप खत्री निवासी खैरागढ़, (2) देवा राजपूत निवासी खैरागढ़, (3) कुंदन निर्मलकर निवासी रायपुर, (4) मकसूदन खरे निवासी राजनांदगांव तथा (5) नीलकंठ साहू निवासी भिलाई-3 शामिल हैं। आरोपियों के पास से विभिन्न कंपनियों के मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं।
जानिए क्या है कानूनी कार्रवाई का प्रावधान
पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 3(2) के तहत अपराध दर्ज कर विधिवत कार्रवाई की है। मामले में पुलिस अधिकारी ने बताया कि अवैध जुआ सट्टा गतिविधियों पर आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी और ऐसे कृत्यों में संलिप्त लोगों के विरुद्ध कठोर कानूनी कदम उठाए जाएंगे।