Advertisement
KCG

सुदूर वनाँचल के ग्राम पंचायत देवरी के नवीन पंचायत भवन का जिपं सभापति घम्मन साहू ने किया लोकार्पण

सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ़. वनांचल ग्राम देवरी के नवीन पंचायत भवन का लोकार्पण जिला पंचायत सभापति एवं जिला भाजपा अध्यक्ष घम्मन साहू के मुख्य आतिथ्य में किया गया. कार्यक्रम में अति विशिष्ट अतिथि के रूप में क्षेत्रीय जनपद सदस्य मंजू धुर्वे उपस्थित थी वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच केजराम साहू ने की तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला भाजपा मंत्री ज्ञानदास बंजारे, पांडादाह मंडल भाजपा महामंत्री गोरेलाल वर्मा, उप सरपंच मानिक टंडन, इंजीनियर मुरलीधर सोनबेर, सचिव नाज़नीन नियाज़ी सहित पंचगण तथा पत्रकार मो.याहिया नियाज़ी, शिक्षिका नाजरीन नियाज़ी व मो.सगीर खान उपस्थित थे। मुख्य अतिथि घम्मन साहू ने ग्रामवासियों की उपस्थिति में फीता काट कर नवीन ग्राम पंचायत भवन का लोकार्पण किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुये घम्मन साहू ने कहा कि देवरी के पंचायत प्रतिनिधियों ने हिम्मत दिखाकर नवीन पंचायत भवन बनाया, इसके लिए अन्य ग्राम पंचायत के लोगों को भी इनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने भरदाकला के बेहद जर्जर पंचायत भवन का उदाहरण देते हुए कहा कि असंभव को जो संभव करके दिखाये वो सफल जरूर होता है पर भरदाकला के सरपंच सचिव हिम्मत नहीं कर पाएं पर देवरी के सरपंच सचिव ने ये असंभव कार्य करके दिखाया जिसके लिये उन्होंने मंच से तारीफ़ भी की। श्री साहू ने देवरी के वार्ड क्र.01 सरकतरई में मुक्ति धाम निर्माण के लिये 4.20 लाख रूपये देने की घोषणा की और कर्मा भवन देवरी में तकरीबन 91 हजार का ग्रील लगवाने तथा हाई स्कूल देवरी छात्रों के शुद्ध पेयजल के लिये 50 हजार रुपये का वाटर फिल्टर लगवाने की घोषणा की. इस दौरान उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों की मांग पर आंगनबाड़ी केंद्र क्र.03 के भवन निर्माण के लिये जल्द प्रयास करने की बात कही। कार्यक्रम के अंत में जिला पंचायत सभापति घम्मन साहू, जनपद सदस्य मंजू धुर्वे, इंजीनियर मुरलीधर सोनबेर व सरपंच केजराम साहू का स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया वही सभी अतिथियों को भी श्रीफल देकर और गुलाल लगाकर सम्मानित किया गया.

Advertisement

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page