Advertisement
IMG-20241028-WA0001
IMG-20241028-WA0002
previous arrow
next arrow
राजनांदगांव

सड़क की मांग को लेकर भाजपा ने निकाली पदयात्रा, नेशनल हाईवे पर किया चक्काजाम

आधे घण्टे तक रहा सड़क जाम

छुरिया से संजीव गुप्ता की रिपोर्ट

सत्यमेव न्यूज़/छुरिया. वनांचल क्षेत्र को राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ने वाली लगभग 12 किलोमीटर सड़क की स्थिति अत्यन्त दयनीय है. सड़क से डामर की परतें उखड़ गई है, इसके नवनिर्माण के लिए भाजपा मण्डल के तत्वाधान में ग्राम जैतगुड़रा के बूढ़ादेव मंदिर में ग्राम प्रमुख गौतरिहा कुंजाम एवं कीर्तन मण्डावी के साथ जिला भाजपा एवं मण्डल भाजपा के पदाधिकारियों ने पूजा-अर्चना कर पदयात्रा की शुरूआत की जहां ग्रामीणों की भी सहभागिता रही. देखते ही देखते वनांचल क्षेत्र के ग्रामीण भी इस ज्वलंत समस्या से निजात पाने के लिए जोश और उमंग के साथ अपनी मांगों को पूर्ण कराने नारेबाजी करते हुए पैदल खोभा भर्रीटोला होते सड़क चिरचारी पहुंचे जहां भाजपा द्वारा सभा आयोजित की गई तत्पश्चात भाजपाईयों एवं ग्रामीणों ने पुलिस के बेरीकेट को तोड़ते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग रायपुर-नागपुर को लगभग आधे घण्टे तक चक्काजाम कर दिया. एसडीएम एवं संबंधित विभाग के आला अधिकारियों के लिखित आश्वासन के बाद भाजपाईयों ने चक्काजाम समाप्त किया.

सभा में खुज्जी विधायक पर लगाया निष्क्रियता का आरोप

जर्जर सड़क के नव निर्माण की मांग को लेकर सड़क चिरचारी में आयोजित सभा में भाजपा के जिला अध्यक्ष रमेश पटेल, जिला महामंत्री रविन्द्र वैष्णव, जिला भाजपा उपाध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद डड़सेना, एमडी ठाकुर, जिला भाजपा मंत्री कैलाश शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष गीता साहू, जनपद अध्यक्ष किरण वैष्णव ने संबोधित करते हुए कहा कि खुज्जी कांग्रेस विधायक की निष्क्रियता के चलते वनांचल क्षेत्र के सड़कों की स्थिति अत्यन्त खराब है. जहां आमजनों को पैदल चलना भी दूभर हो गया है उनके साढ़े चार साल के कार्यकाल में भय, अत्याचार, भ्रष्टाचार ही हुआ है, क्षेत्र की समस्याओं से उन्हें कोई लेना देना नहीं है. झूठ बोलने में माहिर प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं क्षेत्र की विधायक को इस बार सत्ता से बेदखल करना है. नौटंकी की बात करने वाले विधायक पहले यह बता दें कि 16 नवंबर को इस मार्ग पर घोषणा के बाद भी प्रशासनिक स्वीकृति क्यों नहीं मिल पायी है, वे क्षेत्र की जनता को क्यों गुमराह कर रही हैं. इस सभा में भाजपा पूर्व सहकारी बैंक के अध्यक्ष सचिन बघेल, जिला भाजपा पिछड़ा वर्ग अध्यक्ष भरत वर्मा, जिला पंचायत सदस्य ललिता कंवर, महिला मोर्चा उपाध्यक्ष भेषबाई साहू, बेलाबाई साहू, पूर्व प्रदेश मंत्री भाजयुमो जगजीत सिंह भाटिया, भाजपा महामंत्री संजय सिन्हा, सांसद प्रतिनिधि सुरेन्द्र सिंह भाटिया, अजय पटेल, मनभावन उइके, खिलेश्वर साहू, राधेश्याम शर्मा, भाजयुमो अध्यक्ष कान्ता साहू, मनीष जैन, शेखर भरद्वाज, नीरज यादव, भुनेश्वर साहू, मयाराम साहू, सहित बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे.

बेरीकेट तोड़कर नेशनल हाइवे में जा घुसे भाजपाई

राष्ट्रीय राजमार्ग में चक्काजाम को लेकर पुलिस ने तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था की थी. भाजपाईयों को रोकने के लिए बेरीकेट भी लगाए गए थे लेकिन सभा पश्चात जैसे ही भाजपाईयों का दल बड़ी संख्या में बेरीकेट के समीप पहुंचे वैसे ही पुलिस एवं भाजपाईयों में पहले तो नोंकझोंक हुई उसके बाद बेरीकेट को तोड़ते हुए भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता हाइवे में घुस गए और राजमार्ग में लगभग आधे घण्टे तक चक्काजाम रहा.

लिखित आश्वासन के बाद समाप्त हुआ चक्काजाम

जोब खोभा एवं सड़क चिरचारी मार्ग पर सड़क निर्माण को लेकर राजमार्ग में चक्काजाम पर बैठे जिला एवं मण्डल स्तर के पदाधिकारियों से एसडीएम सुनील नायक, एडिशनल एसपी पद्मश्री कंवर, एसडीओपी डोंगरगढ़ प्रभात पटेल, तहसीलदार अनुरिमा टोप्पो व लोक निर्माण विभाग के हर्षद पटेल से चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि प्रशासकीय स्वीकृति मिलते ही जल्द ही इस मार्ग का टेण्डर निकाला जायेगा जिसके बाद लगभग ढाई माह के भीतर ही सड़क का नव निर्माण किया जायेगा, इस पर भी भाजपा नेता नहीं माने तब उनके लिखित आश्वासन के बाद ही चक्काजाम समाप्त हुआ.

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page