सीसीआरटी कार्यशाला में चमका छत्तीसगढ़ का नाम, शिक्षिका इंदिरा सम्मानित

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। सांस्कृतिक स्रोत एवं प्रशिक्षण केंद्र (सीसीआरटी) संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली के तत्वावधान में दमोह (मप्र) स्थित क्षेत्रीय केंद्र में 26 अगस्त से 4 सितंबर तक प्राकृतिक एवं सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण में विद्यालयों की भूमिका विषय पर 10 दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन हुआ। इस कार्यशाला में छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ जिले से शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला खपरी सिरदार की शिक्षिका इंदिरा चंद्रवंशी ने हिस्सा लेकर क्षेत्र और शिक्षा विभाग का गौरव बढ़ाया। देशभर के 10 राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों से पहुँचे 65 शिक्षक-शिक्षिकाओं के बीच इंदिरा चंद्रवंशी ने छत्तीसगढ़ की भाषा, बोली, परंपरा और संस्कृति का शानदार प्रदर्शन किया। पारंपरिक वेशभूषा में उन्होंने प्रदेश की कला-संस्कृति का परिचय कराते हुए कहा कि इस कार्यशाला से जो सीखा है उसे बच्चों तक पहुँचाकर सार्थक और प्रभावी बनाएंगे।कार्यशाला के दौरान खजुराहो शैक्षणिक विजिट और दमयंती संग्रहालय भ्रमण भी कराया गया। अंतिम दिवस पर आयोजित सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि श्री वाई.ए. कुरैशी PRO, जिला दमोह तथा क्षेत्राधिकारी श्री देवनारायण रजक ने सीसीआरटी की गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए प्रतिभागी शिक्षकों का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन करने का अवसर मिलने पर इंदिरा चंद्रवंशी को विशेष सम्मान प्राप्त हुआ। उन्हें प्रमाणपत्र भेंट कर सम्मानित भी किया गया जो पूरे जिले के लिए गौरव का विषय रहा।