सीमेंट सप्लाई के नाम पर छुईखदान में 1.47 लाख की धोखाधड़ी

तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

सत्यमेव न्यूज छुईखदान. क्षेत्र में धोखाधड़ी के एक संगठित मामले में केसीजी पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। आरोपियों ने फर्जी नाम से सीमेंट का ऑर्डर देकर रुपये हड़प लिए थे। जानकारी अनुसार छुईखदान निवासी शांतिलाल जैन ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि 15 अप्रैल 2025 को उसके मोबाइल पर एक कॉल आया जिसमें कॉल करने वाले ने अपने आप को सौरभ जैन बताकर 500 बोरी अल्ट्राटेक सीमेंट की बुकिंग की। सीमेंट मुढ़िया मोहारा भेजने कहा गया जिसके अनुसार प्रार्थी ने माल भेज दिया लेकिन बाद में पता चला कि सीमेंट किसी अन्य व्यक्ति को बेच दिया गया और 147500 रुपये की राशि नहीं चुकाई गई। शिकायत पर थाना छुईखदान में मामला दर्ज कर वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुलिस टीम ने तकनीकी साक्ष्य व मुखबिर सूचना के आधार पर कार्रवाई की। इस दौरान तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया जिसमें 1. देवेंद्र वर्मा पिता सुखीराम निवासी तरपोगी थाना धरसींवा जिला रायपुर, 2. पूरब रजक पिता पंचूराम निवासी धमधा जिला दुर्ग, 3 आशुतोष मिश्रा पिता सत्यपाल निवासी पन्नी थाना मऊगंज जिला मऊगंज (म.प्र.) शामिल है। देवेंद्र वर्मा और पूरब रजक को 24 जुलाई को तथा आशुतोष मिश्रा को 25 जुलाई को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से तीनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया। पुलिस ने मामले में धारा 318(4), 3(5) बी.एन.एस. के तहत अपराध दर्ज किया है वहीं पुलिस अन्य फरार आरोपियों की तलाश कर रही है।