Advertisement
IMG-20241028-WA0001
IMG-20241028-WA0002
previous arrow
next arrow
पॉलिटिक्स

सीमेंट फैक्ट्री के विरोध में शुरू हुआ हस्ताक्षर अभियान

सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ. जिले में निर्माणाधीन सीमेंट फैक्ट्री के विरोध में हस्ताक्षर अभियान की शुरूआत की गई हैं। कांग्रेस द्वारा जिले के ग्राम पंडरिया से अभियान प्रारंभ किया गया है। अभियान के पहले दिन ही 51 में से 48 लोगों ने सीमेंट फैक्ट्री के विरोध में तैयार विरोध पत्र में हस्ताक्षर कर अपनी असहमति दर्ज कराई है। जानकारी अनुसार जिला युवा कांग्रेस एवं जिला एनएसयूआई के संयुक्त तत्वाधान में जिला मुख्यालय खैरागढ़ में विधायक यशोदा नीलांबर वर्मा व जिला कांग्रेस अध्यक्ष गजेंद्र ठाकरे के नेतृत्व में प्रेस वार्ता में जिले के ग्राम विचारपुर, संडी, पंडरिया व बुंदेली के मध्य खुलने वाली सीमेंट फैक्ट्री पर जनता की राय जानने के लिये हस्ताक्षर अभियान चलाने का निर्णय लिया गया था। 22 जुलाई को ग्राम पंडरिया से हस्ताक्षर अभियान प्रारंभ कर युवा कांग्रेस के प्रतिनिधियों ने पंडरिया में घर-घर जाकर ग्रामीणों की मंशा जानने के लिये हस्ताक्षर कराया। जिसमें दो फॉर्म भराया गया पहला फॉर्म विरोध पत्र और दुसरा समर्थन पत्र युवा कांग्रेसियों के द्वारा 51 लोगों के घरों में जाकर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया जिसमें से 48 लोगों ने अपना जमीन नहीं बेचने और सीमेंट फैक्ट्री नहीं खुलने की बात कही हैं। इस दौरान ग्रामीणों ने कहा कि हम अपनी जमीन बेचकर फैक्ट्री खुलवाना चाहते हैं इससे साफ होता है की लगभग 95% प्रतिशत से भी अधिक ग्रामीण सीमेंट फैक्ट्री के विरोध में है।खास तौर पर स्थानीय निवासियों का कहना है कि जमीन बिकने और सीमेंट फैक्ट्री लगने के बाद हम इस गांव को छोड़कर जाएंगे तो जाएंगे कहां, ऐसे में तो हम सभी ग्रामीण बेघर हो जाएंगे। ग्रामीणों ने कहा कि अगर हमको इस गांव से हटाया जाता है और फिर छत्तीसगढ़ सरकार की तरफ से गांव से निकाला जाता है तो कौन से गांव में जाकर बसेंगे। भविष्य में क्या करेंगे इस पर सरकार को पहले फैसला लेना पड़ेगा तब कहीं जाकर ऐसा बड़ा फैसला लेना चाहिये।

ग्रामीणों ने बताया कि जब सीमेंट फैक्ट्री खुलने का फैसला आया तो समस्त ग्रामवासियों के बीच सर्वसम्मति से फैसला हुआ था की कोई भी ग्रामीण अपना जमीन नहीं बेचेगा परंतु ग्राम के कुछ लोगों ने अपनी जमीन बेच दी जिसका खामियाजा दूसरे ग्रामीणों को भुगतना पड़ेगा।

हस्ताक्षर अभियान के अंतर्गत विरोध पत्र एवं समर्थन पत्र में ग्रामीणों की मंशा जानते हुए हस्ताक्षर करवाया जा रहा है विरोध पत्र के अन्तर्गत हस्ताक्षर करने वाला व्यक्ति अपनी पूरी जानकारी भरने के पश्चात सीमेंट फैक्ट्री खुलने का विरोध करता है और अगर जनता की इच्छा के विरुद्ध सीमेंट फैक्ट्री शुरू होती है तो कांग्रेस ग्रामीणों की भावनाओं के अनुरूप सड़क पर उतर कर आंदोलन करेगी। हस्ताक्षर अभियान में युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष गुलशन तिवारी, एनएसयूआई जिला अध्यक्ष सुमित जैन, युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष गौकरण जंघेल, अनिल विश्वकर्मा, किशन जंघेल, मिलन वर्मा, यशवंत जंघेल, अजय साहू, चतुर ओगरे, संजय जंघेल, तेजराज वर्मा सहित कांग्रेसी शामिल हुये।

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page