सीबीएसई की बोर्ड परीक्षा में केन्द्रीय विद्यालय के छात्रों का दबदबा

जिले की प्रावीण्य सूची में केवी के छात्रों ने लहराया सफलता का परचम
कक्षा 10वीं में छात्र खुशवंत देवांगन ने प्राप्त किया जिले में प्रथम स्थान
12वीं वाणिज्य में वसुंधरा व विज्ञान संकाय में टीकेन्द्र ने मारी बाजी
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. पीएमश्री केन्द्रीय विद्यालय खैरागढ़ के छात्रों ने इस सत्र में घोषित सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में अपना दबदबा कायम रखा। जिले की प्रावीण्य सूची में केन्द्रीय विद्यालय के छात्रों ने सफलता का शानदार परचम लहराया है। घोषित परिणामों के बाद कक्षा 10वीं में खैरागढ़ के होनहार व मेधावी छात्र खुशवंत देवांगन ने जिले में 96.4 प्रतिशत अंक के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया है। छात्रा रेणु साहू ने 94 प्रतिशत अंक के साथ द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर अंशु आनंद ने 90.2 अंक प्राप्त कर सफलता अर्जित की है। इसी तर्ज पर कक्षा 12वीं वाणिज्य संकाय में 94.4 अंक के साथ छात्रा वसुंधरा सिंह ने प्रथम, 94.2 अंक के साथ छात्र वैभव चोपड़ा ने द्वितीय एवं 92.6 अंकों के साथ अदिती जैन ने जिले में तृतीय स्थान प्राप्त किया है वहीं विज्ञान संकाय में 82.6 अंक प्राप्त कर छात्र टीकेन्द्र कुमार नेताम प्रथम स्थान पर रहे, द्वितीय स्थान पर सुमैया मेमन ने 76.8 अंक एवं 76.2 अंकों के साथ संयुक्त रूप से छात्र खेमेश साहू व रोहन कुमार देवांगन तृतीय स्थान पर रहे। गौरतलब है कि 12वीं में विद्यालय के विज्ञान और वाणिज्य संकाय के कुल 60 विद्यार्थियों में से सभी विद्यार्थी उत्तीर्ण रहे। इसी तरह 10वीं में विद्यालय में 64 में सभी 64 छात्र-छात्राएं बेहतर अंकों के साथ उत्तीर्ण हुये। 10वीं एवं 12वीं की केन्द्रीय बोर्ड परीक्षा के विद्यालय में परिणाम शत प्रतिशत रहे। विद्यालय के प्राचार्य अंजय कुमार सहित शिक्षक-शिक्षिकाओं ने सभी सफल विद्यार्थियों को इस उपलब्धि पर बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुये समस्त छात्रों के उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की है।