विवादों के बाद अंतत: चन्द्रशेखर बने यादव समाज के नवीन जिलाध्यक्ष

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. नवीन जिला केसीजी के जिला यादव समाज अध्यक्ष का चुनाव संपन्न हुआ जहां अधिवक्ता चंद्रशेखर यादव को प्रथम जिला अध्यक्ष चुना गया. ज्ञात हो कि निर्वाचन में सर्वप्रथम जिले के सभी सर्किल, पदाधिकारियों को रविवार 20 नवम्बर को सूचना प्रदान कर किल् लापारा यादव भवन में चुनाव के संबंध में बैठक की गई थी जहां संभाग के अध्यक्ष बोधन यादव की उपस्थिति में सोमवार 21 नवम्बर को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया गया जिसके पश्चात शुक्रवार 25 नवम्बर को सुबह 10 से 3 बजे तक नामांकन भरा गया और उसी दिन 3 बजे से शाम 5 बजे तक नाम वापसी और रविवार 27 नवम्बर को 10 बजे से 3 बजे तक मतदान संपन्न कराया गया. दोपहर 3 बजे के बाद मतगणना एवं परिणाम की घोषणा की गई. उक्त प्रक्रिया दुर्ग संभाग के संभागाध्यक्ष व्दारा नियुक्त निर्वाचन अधिकारियों द्वारा विधिवत सम्पन्न कराया गया. उक्त सम्पूर्ण निर्वाचन की प्रक्रिया में खैरागढ़ के कुछ विघ्न संतोषी किन्तु झगड़ालू किस्म के व्यक्तियों व्दारा बचकाना हरकत कर चुनाव को बाधित करने का कार्य भी किया गया किन्तु सामाजिक निर्वाचन अधिकारी द्वारा उन्हें कड़ी फटकार लगाकर तथा पुलिस की चाक चौबंध व्यवस्था के बीच निर्वाचन की प्रक्रिया संपन्न कराई गई.

फलस्वरूप चन्द्रशेखर यादव हाईकोर्ट एडव्होकेट ने अपना नाम-नामांकन सैकड़ो की संख्या में सामाजिक कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में दाखिल किया. जिला अध्यक्ष पद पर एकमात्र नामांकन चन्द्रशेखर यादव व्दारा भरा गया जिसके बाद निर्वाचन अधिकारी द्वारा निर्विरोध चंद्रशेखर यादव को जिला अध्यक्ष चुना गया.
नवीन जिला केसीजी के प्रथम जिलाध्यक्ष का प्रमाण पत्र श्री यादव को प्रदान कर दिया गया. अध्यक्ष के अलावा उपाध्यक्ष सियाराम यादव छुईखदान, महामंत्री अमर यादव, कोषाध्यक्ष बंसत यादव भी निर्विरोध निर्वाचित हुये. परिणाम की घोषणा निर्वाचन अधिकारी व्दारा 3:30 बजे की गई जिसके पश्चात समाज व्दारा सभी निर्वाचित प्रतिनिधियों का फूल-माला, गुलाल व आतिशबाजी के साथ स्वागत किया गाय वहीं निर्वाचन अधिकारी व्दारा पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी गई. नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष व्दारा समाज के प्रति आभार व्यक्त कर जिला पदाधिकारी व कार्यकारणी विस्तार की घोषणा आने वाले समय में खैरागढ़, छुईखदान, गण्डई, नर्मदा, साल्हेवारा सहित तहसील व समस्त सर्किल अध्यक्षों की विशेष बैठक आहूत कर की जायेगी.
