सीएम के भेंट-मुलाकात का हवाला देकर पखवाड़ेभर से बंद करा दी गई शराब दुकान से लगी चखना दुकानें

अतरिया मुख्य मार्ग में धड़ल्ले से चल रहा होटल-ढाबा

जिला प्रशासन द्वारा की गई कार्यवाही से दुकानदार परेशान

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. धरमपुरा में संचालित सरकारी शराब दुकान के आसपास संचालित होने वाले चखना दुकानों को जिला प्रशासन द्वारा मुख्यमंत्री के भेंट-मुलाकात के कार्यक्रम का हवाला देकर बीते पखवाड़ेभर से बंद करा दिया गया है. लंबे समय से बंद चखना दुकान के संचालकों पर रोजी-रोटी की समस्या आ गई है और दुकानदार परेशान हो रहे हैं. बता दे कि सरकारी शराब दुकान से कुछ ही दूरी पर बाजार अतरिया मुख्य मार्ग सहित कवर्धा मुख्य मार्ग, दाऊचौरा लांजी मुख्य मार्ग में संचालित होटल-ढाबा का संचालन धड़ल्ले से किया जा रहा है जिसे बंद नहीं कराया गया है केवल लालपुर मार्ग में संचालित होने वाले दुकानों को ही बंद कराया गया है. जिला प्रशासन द्वारा एक ओर शराब दुकान से लगे छोटे चखना दुकानदारों की दुकानें बंद करा दी गई है लेकिन नगर में अन्य जगहों पर संचालित चखना दुकान सहित होटल-ढाबों को बंद नहीं कराया गया है जिससे बंद हुये दुकान के संचालकों में नाराजगी देखने को मिल रही है.

दुकान बंद होने के बाद भी चल रहा शराब पीने-पिलाने का काम

बता दे कि शराब दुकान के आसपास संचालित हो रहे चखना दुकानों के बंद होने के बाद भी शराब दुकान के आसपास शराब पीने-पिलाने का काम जारी है. चखना दुकान के बंद होने के बाद आसपास संचालित होटल-ढाबों में शराबप्रेमियों का जमावड़ा लगा रहता है जहां दिनभर शराब पीने-पिलाने का काम चलता है लेकिन पुलिस व आबकारी विभाग के द्वारा इन पर कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है. कलेक्ट्रेट से मिली जानकारी अनुसार इन छोटे दुकानदारों को क्षेत्र में मुख्यमंत्री का भेंट-मुलाकात कार्यक्रम संपन्न होने की बात कहकर पखवाड़ेभर से दुकान बंद रखने निर्देश दिया गया है लेकिन कई ऐसे होटल-ढाबे हैं जहां शराबखोरी का काम जारी है. मामले में जिलाधीश का पक्ष जानने उनके दूरभाष पर संपर्क किया गया लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया.

कलेक्टर के आदेश के बाद दुकानें बंद कराई गई है, पूर्व में भी दुकान संचालकों को दुकान बंद करने अपील की गई थी लेकिन निर्र्देश का पालन नहीं करने के बाद दुकानें बंद करा दी गई है.

अंकिता शर्मा, एसपी खैरागढ़-छुईखदान-गंडई

Exit mobile version