सीएमओ के नेतृत्व में सड़क पर उतरा पालिका प्रशासन, पौने दो लाख से अधिक की बकाया राशि हुई वसूल
दुकान किराया, संपत्ति कर, समेकित कर सहित जल कर की हुई वसूली
पालिका का कर अदा नहीं करने वाले बकायादारो का नाम होगा सार्वजनिक
सत्यमेव न्यूज/खैरागढ़. पालिका के राजस्व करो की अदायगी नहीं करने वाले बकायादारों से कर की वसूली करने बुधवार को सीएमओ के नेतृत्व में नगर पालिका प्रशासन सड़क पर उतर आया. इस प्रशासनिक कार्रवाई के बाद पालिका को पौने दो लाख से अधिक की बकाया राशि वसूल हुई है. बुधवार को पालिका के मुख्य नगर पालिका अधिकारी प्रमोद शुक्ला के नेतृत्व में नपा राजस्व विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों ने दुकान कर, संपत्ति कर, समेकित कर सहित जल कर की राशि अदा नहीं करने वाले पालिका के करदाताओं से मिलने पालिका प्रशासन सड़क पर कदमताल करता नजर आया. सीएमओ श्री शुक्ला बकायादारों से स्वयं मिलते रहे और कर राशि की वसूली करते रहे.
एक ही दिन में पालिका को मिले 1 लाख 88 हजार 9 सौ 68 रूपये
इस अभियान में एक ही दिन में नगर पालिका प्रशासन को 1 लाख 88 हजार 9 सौ 68 रूपये के कर की वसूली प्राप्त हुई है. सीएमओ श्री शुक्ल ने बताया कि जिनकी कर राशि बकाया शेष है और जो बार-बार नोटिस जारी करने के बाद भी पालिका में राशि जमा नहीं कर रहे हैं ऐसे बकायादारों पर नजर रखी जा रही है.
कर नहीं चुका पाने वाले बकायादारों को दिया गया अल्टीमेटम
पालिका के कर की अदायगी नहीं कर पाने वाले बकायादारों को अल्टीमेटम दिया गया है. बता दें कि एक दिन पहले ही कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा ने पालिका परिसर में पालिका प्रतिनिधियों की बैठक लेकर रुके हुए कामों को शीघ्र गति देनेनिर्देशित किया था. कलेक्टर के आदेश के बाद सीएमओ श्री शुक्ला ने खुद मोर्चा संभाला है. पहले भी पालिका के कर्मचारियों द्वारा करो की राशि जमा करने लगातार आग्रह किया जा चुका है लेकिन सफलता नहीं मिल पाई थी. अब ऐसे बकायादारों को सीधे अल्टीमेटम दिया गया है कि पालिका की राशि जमा की जाए अन्यथा बकायादारों के नाम सार्वजनिक किए जाएंगे.
पालिका के करो की राशि अदा नहीं करने वालों के नामों की सूची सार्वजनिक जगह पर चस्पा की जाएगी और नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी.
प्रमोद शुक्ला, सीएमओ खैरागढ़