पक्षाघात और मस्तिष्क व्याधि से खैरागढ़ अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष सुरेश भट्ट का हुआ आकस्मिक निधन

निधन बाद अधिवक्ता संघ सहित नागरिकों ने दी श्रद्धांजलि
सत्यमेव न्यूज/खैरागढ़. संघ खैरागढ़ के अध्यक्ष व जिले के होनहार अधिवक्ता सुरेश भट्ट पिता स्व.जीआर भट्ट का 53 साल की आयु में रविवार 31 मार्च को आकस्मिक निधन हो गया. ज्ञात हो कि शनिवार की रात पक्षाघात (लकवा) की शिकायत होने पर परिजन उन्हें उपचार के लिये फौरन राजनांदगांव लेकर गये थे लेकिन पक्षाघात के साथ मस्तिष्क में आघात व रक्तस्राव की जानकारी होने के बाद रविवार दोपहर 1 बजे के करीब उन्हें राजधानी ले जाया जा रहा था लेकिन रास्ते में ग्राम सोमनी के पास श्री भट्ट का निधन हो गया. निधन के बाद उनके पार्थिव शरीर को खैरागढ़ लाया गया है. सोमवार सुबह 10 बजे गंजीपारा मुक्तिधाम में उनका अंतिम संस्कार किया जायेगा. सरल सहज स्वभाव के धनी स्व.सुरेश भट्ट को निधन उपरांत अधिवक्ता संघ व जिले के गणमान्य नागरिकों ने भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी है.