सिविल अस्पताल में हुआ गर्भवती महिलाओं के लिये निःशुल्क परामर्श कार्यक्रम
बच्चों को संस्कारवान बनाने धार्मिक ग्रंथों का किया वितरण
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. सिविल अस्पताल खैरागढ़ में बिमल चाईल्ड एंड विमल सोसायटी द्वारा गर्भवती महिलाओं को निःशुल्क परामर्श देते हुये बच्चों को संस्कारवान बनाने धार्मिक ग्रंथ का भी वितरण किया गया। इस दौरान महिलाओं को गर्भावस्था के दिनों में शारीरिक समस्या व बदलाव के दौरान होने वाली परेशानियों से बचने तथा सावधानी बरतने की बात कही गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राजपरिवार के सदस्य रूद्रभूषण सिंह उपस्थित रहे। इस दौरान बीएमओ डॉ.विवेक बिसेन व डॉ.आकाश कन्नौजे ने गर्भावस्था के दौरान शारीरिक संरचना में बदलाव के दौरान होने वाली सामान्य वृत्तियों की जानकारी देते हुए इनसे बचने घरेलू तौर तरीकों से अवगत कराया ताकि प्रसव दौरान किसी प्रकार की परेशानी न हो और जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ रहे। सोसायटी द्वारा महिलाओं को स्वल्पाहार भी कराया गया। इस अवसर पर सेनि शिक्षक गोपाल सिंह दीक्षित, सन्नी चांवला, सोसायटी प्रमुख श्रीमती टीएन भट्टाचार्य, सविता खत्री, आरती महोबे, निर्मल त्रिवेणी महाअभियान से मंगल सारथी व जहीन खान सहित अन्य उपस्थित थे। शिविर का संचालन व आभार प्रदर्शन सोसायटी सदस्य शिल्पी विश्वास ने किया।