Advertisement
IMG-20241028-WA0001
IMG-20241028-WA0002
previous arrow
next arrow
राजनांदगांव

प्रचार-प्रसार की कमी और गुटबाजी का शिकार बना खैरागढ़ का पहला राज्योत्सव

खैरागढ़ के फतेह मैदान में आयोजित पहले राज्योत्सव में नहीं दिखी रौनक

आमंत्रण पत्र की छपाई के बाद से विवादों के सांये में रहा आयोजन

राज्योत्सव के आयोजन से भाजपा के जनप्रतिनिधियों ने भी बनाई दूरी

प्रोटोकॉल के उल् लंघन के बाद डोंगरगढ़ विधायक बघेल भी नहीं पहुंचे

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. नगर के फतेह मैदान में आयोजित जिले के पहले राज्योत्सव का आयोजन प्रचार-प्रसार की कमी और गुटबाजी का शिकार बन गया जिसके कारण आयोजन में रौनक नदारद रही और महज औपचारिकताओं के बीच आयोजन का समापन हो गया. बता दे कि खैरागढ़ में जिला स्तरीय राज्योत्सव के आयोजन को लेकर विवाद की शुरूआत आमंत्रण पत्र की छपाई के बाद से शुरू हुआ जो समापन तक बना रहा. एक ओर जहां समूचे आयोजन से भाजपा के जनप्रतिनिधियों ने पूरी दूरी बना ली, जिला प्रशासन ने बतौर अतिथि भाजपा खेमे से सांसद संतोष पांडेय, जिला पंचायत अध्यक्ष गीता साहू व जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित थे वहीं अतिथि चयन को लेकर प्रोटोकॉल के उल्लंघन के बाद डोंगरगढ़ विधायक व सरकार में कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त छग शासन के अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष भुनेश्वर बघेल भी आयोजन में नहीं पहुंचे, दूसरी ओर अविभाजित जिले के सबसे बड़े कांग्रेसी नेता के रूप में प्रतिष्ठित जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के अध्यक्ष नवाज खान भी लगभग इन्हीं-किन्हीं कारणों से आयोजन से दूर रहे जिसके कारण अतिथियों की गैर मौजूदगी आयोजन के दौरान चर्चा का विषय बनी रही वहीं आयोजन को लेकर सत्ता पक्ष के ही कई प्रतिनिधियों को आमंत्रण पत्र नहीं मिल पाया जिनमें खैरागढ़ विधायक के प्रतिनिधि भी शामिल रहे. नतीजतन गिने-चुने नेताओं, प्रशासनिक अधिकारी व कर्मचारियों सहित नगर के वार्डों से पहुंचे दर्शक मात्र ही राज् योत्सव का हिस्सा बन पाये. बताया जा रहा है कि प्रशासन ने राज् योत्सव के आयोजन को लेकर जिले के सुदूर व वनांचल क्षेत्रों में व्यापक प्रचार-प्रसार नहीं किया था वहीं समाज के पदाधिकारियों द्वारा जारी फरमान के बाद ऐसे आयोजनों में अपनी महत्वपूर्ण उपस्थिति दर्ज कराने वाला आदिवासी समुदाय भी आयोजन से पृथक रहा.

विधायक यशोदा के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ आयोजन

छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर 01 नवंबर को जिला मुख्यालय खैरागढ़ स्थित फतेह मैदान में राज्योत्सव का कार्यक्रम विधायक यशोदा नीलाम्बर वर्मा के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ. इस दौरान विधायक ने राज्योत्सव की जिलेवासियों को बधाई एवं शुभाकामनाएं दी. उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छग की परंपरा, संस्कृति एवं त्यौहार को सहेजने का कार्य लगातार किया जा रहा है. नवगठित जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई के लिये खुशी और सौभाग्य का दिन है कि जिला गठन के बाद पहली बार राज्योत्सव का आयोजन किया जा रहा है. छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक का भी जिला मुख्यालय में आयोजन किया गया जिसमें पारंपरिक खेलों का भी प्रदर्शन किया गया. मुख्यमंत्री के नेतृत्व में किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत हो रही है. इससे व्यापारी भाईयों की भी आर्थिक स्थिति मजबूत हुई है. मुख्यमंत्री श्री बघेल के नेतृत्व में छग में लगातार विकास हो रहा है. प्रदेश सरकार द्वारा सुराजी गांव योजना के तहत गोबर एवं गौ-मूत्र की खरीदी की जा रही है.

मैदान में विभिन्न विभागों ने लगाई प्रदर्शनियां

इस दौरान फतेह मैदान में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल के माध्यम से सरकारी योजनाओं की प्रदर्शनियां लगाई गई जिसका विधायक सहित जनपद पंचायत अध्यक्ष खैरागढ़ श्रीमती लीला प्रकाश मंडावी, उपाध्यक्ष मुरली वर्मा, जनपद अध्यक्ष छुईखदान श्रीमती नीना विनोद ताम्रकार, नगर पालिका अध्यक्ष खैरागढ़ शैलेन्द्र वर्मा, उपाध्यक्ष अब्दुज रज् जाक खान, नगर पंचायत अध्यक्ष छुईखदान श्रीमती पार्तिका संजय महोबिया, नगर पंचायत अध्यक्ष गंडई चेतन राम देवांगन, कलेक्टर, एसडीएम खैरागढ़, एसडीएम गंडई-छुईखदान, संयुक्त कलेक्टर, डिप्टी कलेक्टर, तहसीलदार, सीएमओ, सीईओ, बीईओ, टीआई सहित जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों की मौजूदगी में निरीक्षण अवलोकन किया गया. इस दौरान स्वास्थ्य, आयुष, मछली पालन, पशुधन विकास विभाग, शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, कृषि, उद्यानिकी, जनसंपर्क विभाग, आदिवासी विकास विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विभाग, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, विद्युत विभाग, जिलाविधिक सेवा प्राधिकरण, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग, जल संसाधन, छुईखदान बुनकर सहकारी समिति, नगर पालिका परिषद खैरागढ़, नगर पंचायत छुईखदान-गंडई, छग राज् य ग्रामीण बैंक आदि विभागों द्वारा विकास प्रदर्शनी लगाई गई थी. कार्यक्रम के दौरान विधायक की उपस्थिति में शासकीय उच् चतर माध्यमिक विद्यालय की 10 छात्राओं को सरस्वती सायकल योजना के तहत नि:शुल्क सायकल का वितरण किया गया. इस अवसर पर गणमान्य नागरिक एवं अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे.

छात्राओं ने दी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति

जिला स्तरीय राज्योत्सव कार्यक्रम के दौरान शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कामठा की छात्राओं द्वारा छत्तीसगढ़ के पारंपरिक राउत नाचा की शानदार प्रस्तुति दी गई. परंपरागत वेशभूषा में सजधज कर छत्तीसगढ़ी हाना एवं दोहा के जरिये राउत नाचा का प्रदर्शन किया गया. इसी तरह शासकीय उच् चतर माध्यमिक विद्यालय खैरागढ़ की छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया वहीं आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल खैरागढ़ द्वारा करमा नृत्य की रंगारंग प्रस्तुति, शासकीय हाईस्कूल अमलीपारा, रानी रश्मि देवी महाविद्यालय, शा.उ.मा.वि. ठेलकाडीह के बच् चों ने पंथी नृत्य, माईल स्टोन के नन्हे बच् चों ने अरपा पैरी के धार की शानदार प्रस्तुति दी. इसी तरह बैहाटोला के कलाकारों ने गेड़ी नृत्य प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा कौशल का प्रदर्शन किया.

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page