सिरपुर में आयोजित हाईक एडवेंचर शिविर में जिले का स्काउट गाइड दल शामिल
सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ. भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ के राज्य मुख्य आयुक्त डॉ.सोमनाथ यादव, सचिव कैलाश कुमार सोनी के अदेशानुसार जिला आयुक्त स्काउट व डीईओ लालजी द्विवेदी के निर्देश पर राज्य स्तरीय एडवेंचर हाईक व्यक्तित्व विकास एवं प्राकृतिक अध्ययन शिविर का आयोजन सिरपुर जिला महासमुंद में किया गया। बीते 8 से 10 नवंबर तक आयोजित उक्त शिविर में सहायक जिला क्रीड़ा अधिकारी कन्हैया पटेल, जिला सचिव कृष्ण कुमार वर्मा, जिला संगठन आयुक्त धनुष सिन्हा के मार्गदर्शन में केसीजी जिले के विभिन्न स्कूलों से स्काउट के 15, गाइड के 15, 1 स्काउटर, 1 गाइडर कुल 32 सदस्यों का दल जिला प्रभारी स्काउट जितेंद्र कुमार वर्मा व जिला प्रभारी गाइड श्रीमती पायल सिंह राजपूत के नेतृत्व में शिविर में शामिल हुये। उक्त तीन दिवसीय शिविर में प्रथम दिवस पंजीयन उपरांत स्काउट गाइड परम्परा अनुसार ध्वजारोहण उपरांत छात्रों को पुष्प वाटिका भ्रमण कराया गया जहां विभिन्न प्रकार गुलाब पुष्प का अध्ययन कराया गया। फल के बगीचे में जैविक पद्धति से खेती की जानकारी दी गई। द्वितीय दिवस छात्रों को जीप लाइन, स्काई साइक्लिंग, रॉक क्लाइंबिन, रॉक रैपलिंग, मंकी ब्रिज, सस्पेंशन ब्रिज, रसियन वॉल, अनेक प्रकार के एडवेंचर ऐक्टिविटी कराई गई। तृतीय दिवस छात्रों को ट्रैकिंग के लिए ले गये जहां सिरपुर शिव मंदिर का दर्शन, लक्ष्मण मंदिर सहित पुरातत्व विभाग संग्रहायल का भ्रमण कराया गया। सभी शिविर में सम्मिलित प्रतिभागियों को राज्य मुख्यालय से पहुंचे शिविर संचालक दिलीप पटेल द्वारा प्रमाण पत्र वितरण किया गया साथ ही बेस्ट स्काउट गाइड को गिफ्ट भी दिया गया। शिविर में सम्मिलित सभी प्रतिभागियों की जिले के सभी अधिकारी एवं स्काउट गाइडर ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना के साथ बधाई एवं शुभकामनाएं दी।