शिक्षिका अंशु प्रीति कुजूर हिमाचल में करेंगी प्रदेश का प्रतिनिधित्व
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय भिलाई की संगठन व्यवस्था तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के विश्वविद्यालय समन्वयक डॉ.डीएस रघुवंशी के निर्देशन में भारत सरकार युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय राष्ट्रीय सेवा योजना क्षेत्रीय निदेशालय व छग शासन उच्च शिक्षा विभाग राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ के निर्देशानुसार वर्ष 2022 के साहसिक शिविर अटल बिहारी वाजपेयी माउंटेनियरिंग इंस्टिट्यूट मनाली हिमाचल प्रदेश के साहसिक केंद्र धर्मशाला में 21 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक आयोजित 10 दिवसीय साहसिक शिविर में छत्तीसगढ़ के तीन विश्वविद्यालय छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय भिलाई से प्रीति गबेल, ओमशंकर देवांगन, विशाल कुमार गुप्ता, यामिनी देवदास, किशन जयसवाल, अदिति, निहाल शुक्ला, प्रकृति जयसवाल तथा हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग से वंश कुमार साहू, दीपशिखा सेन, हिमांशु कौशिक, शांति पटेल, वासु कुमार निषाद, लक्ष्मी साहू, मीनू, गुरूदयाल तथा शहीद महेन्द्र कर्मा विश्वविद्यालय बस्तर जगदलपुर से प्रफुल्ल जैन, आदित्य नाथ योगी, ममता उसेन्डी, कनिष्का राजपूत चयनित छात्र- छात्राएं हैं. इस तरह छत्तीसगढ़ के कुल 20 स्वयंसेवक साहसिक शिविर धर्मशाला में सम्मिलित होंगे. साहसिक शिविर के तृतीय दल के प्रभारी के रूप में सुश्री अंशु प्रीति कुजूर शासकीय पॉलीटेक्निक खैरागढ़ तकनीकी विश्वविद्यालय भिलाई व डॉ.भूमिराज पटेल शासकीय इंदिरा गांधी महाविद्यालय वैशाली नगर दुर्ग हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग दल का नेतृत्व करेंगे.