साल्हेवारा जंगल में मिले अज्ञात शव का पहचान नही होने पर पुलिस व जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में हुआ अंतिम संस्कार

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़ साल्हेवारा। बीते 23 अगस्त शनिवार को साल्हेवारा क्षेत्र के जंगल में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने घटना की सूचना डायल 112 के माध्यम से थाना साल्हेवारा पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुँची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कार्यवाही कर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र साल्हेवारा के मर्चुरी में सुरक्षित रखा गया। पुलिस ने मृतक की पहचान के लिए आसपास के गांवों और क्षेत्रों में मुनादी कराई तथा सूचना प्रसारित की लेकिन दो दिनों तक मृतक के परिजनों का कोई पता नहीं चल सका। इसी स्थिति को देखते हुए सोमवार को थाना साल्हेवारा पुलिस, जनप्रतिनिधियों एवं स्थानीय लोगों की मौजूदगी में श्मशान घाट साल्हेवारा में विधिवत अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान उपस्थित लोगों ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

Exit mobile version