Advertisement
KCG

साल्हेकला में संयुक्त दल ने फिर पकड़ा 382 कट्टा अवैध धान

मंडी अधिनियम 1972 के प्रावधान के तहत कमल ट्रेडर्स और ललित ट्रेडिंग साल्हेकला पर हुई कार्यवाही

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. धान के अवैध कारोबार के विरुद्ध जिला प्रशासन की लगातार कार्रवाई जारी है. साल्हेकला में संयुक्त दल ने दबिश देकर पकड़ी 382 कट्टा अवैध धान कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा के मार्गदर्शन में जिले में अवैध धान संग्रहण और परिवहन पर नकेल कसने के उद्देश्य से लगातार त्वरित कार्यवाही हुई है. जिले में राजस्व, खाद्य और अन्य सम्बन्धित विभाग के द्वारा तीन दिनों में प्रशासन ने ताबड़तोड़ छठवी कार्यवाही को अंजाम दिया. अवैध धान पर कार्यवाही के बाद कलेक्टर चन्द्रकान्त वर्मा ने बेहतर कार्य के लिए संयुक्त दल का उत्साह वर्धन किया. कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा के निर्देश और सूक्ष्मता से निगरानी के फलस्वरूप जिले में छुईखदान अनुभाग के राजस्व, खाद्य, मंडी और पुलिस विभाग की संयुक्त कार्यवाही साल्हेकला के दो ट्रेडर्स के अवैध धान भंडारण पर की गई. इस कार्यवाही में साल्हेकला के कमल ट्रेडर्स से 285 कट्टा धान तौल में 114 क्विंटल तथा ललित ट्रेडिंग कंपनी से 97 कट्टा तौल में 38.80 क्विंटल अवैध धन की जप्ती कर कार्यवाही की गई.

एक अन्य मामले में संयुक्त दल के द्वारा गाड़ी CG-07-BQ-4317 माजदा गाड़ी में 193 कट्टा गाड़ी सहित साल्हेकला से उदयपुर रोड में जप्त किया गया. मौके अपर चालक द्वारा धान सम्बन्धी कोई भी दसतावेज प्रस्तुत नही किया. गाड़ी थाना प्रभारी छुईखदान की सुपुर्दगी में दिया गया. उक्त कार्यवाही मंडी अधिनियम 1972 के प्रावधान के तहत की गई. एसडीएम छुईखदान रेणुका रात्रे के नेतृत्व में संयुक्त दल में कार्यवाही के दौरान खाद्य निरीक्षक गरिमा सोरी, ऑपरेटर सुभाष यादव सहित मंडी से परमेश्वर काले और पुलिस विभाग से उप निरीक्षक बीआर सिन्हा और प्रधान आरक्षक नंदकुमार सहित अन्य उपस्थित थे.

Advertisement

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page