साय सरकार ने किया 89 आईएएस अधिकारियों का तबादला, चंद्रकांत वर्मा होंगें केसीजी के नये कलेक्टर

आईएएस गोपाल वर्मा का हुआ बिलासपुर तबादला
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. छत्तीसगढ़ में भाजपा की साय सरकार ने बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल किया है. साय सरकार ने प्रदेश के भारतीय प्रशासनिक सेवा के 89 अधिकारियों का थोक में तबादला किया है और छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार बनने के बाद पहली प्रशासनिक सर्जरी की गईं है, जिसकी उम्मीद जताई जा रही थी. छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार ने 89 आईएएस अफसर का तबादला किया और यह आदेश छत्तीसगढ़ सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ जारी किया गया. इस आदेश के अनुसार 89 आईएएस ऑफिसर की पोस्टिंग एक स्थान से दूसरे स्थान की गई है. इनमें प्रदेश के कुछ बड़े जिले भी शामिल हैं जिनमें राजधानी रायपुर, दुर्ग, नारायणपुर, कोरबा, सरगुजा समेत अन्य जिलों के कलेक्टर बदले गए हैं. इनमें एक महत्वपूर्ण जिला दुर्ग जिला है जहां वर्तमान कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा की जगह रिचा प्रकाश चौधरी को दुर्ग जिले का कलेक्टर बनाया गया है वही रायपुर कलेक्टर सर्वेश्वर भूरे की जगह गौरव कुमार को रायपुर का नया कलेक्टर बनाया गया हैं. संजय अग्रवाल को राजनांदगांव का कलेक्टर बनाया गया है.
केसीजी से कलेक्टर गोपाल वर्मा की छुट्टी, मंत्रालय में संभालेंगे उपसचिव का दायित्व
खैरागढ़ से कलेक्टर गोपाल वर्मा की छुट्टी कर उन्हें मंत्रालय में उपसचिव का प्रभार दिया गया हैं. उनकी जगह आईएएस चंद्रकांत वर्मा को खैरागढ़ कलेक्टर की जिम्मेदारी सौपी गई हैं. चंद्रकांत 2017 बैच के आईएएस अफसर हैं, मूलतः रायपुर जिले के रहने वाले श्री वर्मा के पिता पुलिस विभाग में पदस्थ रहे है. इनकी प्रारम्भिक शिक्षा गरियाबंद जिले के देवभोग में हुई है. आइएएस चंद्रकांत वर्मा का दांपत्य जीवन उतार-चढ़ाव भरा रहा है. कोरोना कल में उनकी तहसीलदार पत्नी करिश्मा वर्मा का 24 मई 2021 को दुखद निधन हो गया था. बाद में उन्होंने डॉ सुधा के साथ दूसरा विवाह किया.
और कई जिलों में हुई प्रशासनिक सर्जरी
भिलाई नगर निगम के आयुक्त रोहित व्यास को सूरजपुर जिले का कलेक्टर बनाया गया है बता दे कि रिचा प्रकाश चौधरी 2014 बैच की IAS अधिकारी है , रिचा प्रकाश इससे पहले जांजगीर जिले की कलेक्टर रही है. वही दुर्ग कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा अब सीजीपीएससी के सचिव बनाए गए हैं. वही 2008 बैच के इस सत्यानंद राठौर को दुर्ग संभागायुक्त बनाया गया है जयप्रकाश पाठक को दुर्ग संभागायुक्त से मंडी बोर्ड का अध्यक्ष बनाया गया वहीं और भी अफसरों को एक जिले से दूसरे जिले तबादला किया गया हैं.