Advertisement
Untitled design
Untitled design
previous arrow
next arrow
राजनांदगांव

संभायुक्त महादेव कांवरे ने प्रशासनिक कार्यालयों का किया निरीक्षण

कार्य पूरा नहीं करने पर अधिकारी-कर्मचारियों को लगाई फटकार

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. संभागायुक्त दुर्ग संभाग महादेव कावरे ने नवीन जिला खैरागढ़ में अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय सहित तहसील कार्यालय एवं पटवारी कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान श्री कांवरे सर्वप्रथम तहसील कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने तहसील कार्यालय में कानूनगों शाखा, नायब नाजिर शाखा, डब्ल्यूबीएन शाखाओं में जाकर संधारित होने वाले अर्थदंड पंजी, सर्किल नोट बुक, वर्गीकरण पंजी, कोटवार पंजी व पटेली पंजी का अवलोकन किया. इस दौरान ग्राम अमलीडीह का सर्किल नोट बुक विगत कई वर्षों से अद्यतन नहीं पाये जाने पर संभागायुक्त श्री कावरे ने संबंधित कर्मचारी को फटकार लगाते हुये 15 दिवस के भीतर पूर्ण करने के निर्देश दिये वहीं दौरा दैनंदिनी नहीं बनाये जाने पर तहसीलदार को जल्द से जल्द दौरा दैनंदिनी बनाने निर्देश दिये.

न्यायालय में लंबित प्रकरण की अधिकता पर हुये नाराज

निरीक्षण के दौरान न्यायालय तहसीलदार में कुल 605 प्रकरण लंबित एवं नायब तहसीलदार मनीषा देवांगन के न्यायालय में कुल 260 प्रकरण तथा न्यायालय नायब तहसीलदार श्रीमती रश्मि दुबे में 190 प्रकरण लंबित होने पर कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुये शीघ्र आदेश पारित करने के निर्देश दिये. श्री कावरे द्वारा न्यायालय अनुविभागीय अधिकारी में तीन वर्ष से अधिक समय से लंबित प्रकरण पाये जाने पर संबंधित रीडर चन्द्रशेखर माली की वेतनवृद्धि रोकी गई. लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत प्राप्त आवेदनों पर की गई कार्रवाई पर समीक्षा के दौरान समय सीमा के बाहर 33 प्रकरण लंबित पाये जाने पर श्री कावरे ने तहसीलदार एवं न्यायालय तहसीलदार को इस पर तत्काल निराकरण करने के निर्देश दिये साथ ही भविष्य में किसी भी परिस्थिति में सभी आवेदनों को समय-सीमा के भीतर ही निराकरण करने के निर्देश दिये.

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page