सायबर व यातायात जागरूकता संबंधी परीक्षा आज

तीन जिलों के 13 परीक्षा केंद्र में 9755 विधार्थी होंगे शामिल

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. युवाओं को यातायात व सायबर जागरूकता के लिये परीक्षा का आयोजन सोमवार 26 दिसंबर को किया गया है. राजनांदगांव, केसीजी व बालोद जिले के 13 परीक्षा केंद्रों में आयोजित परीक्षा में तीनों जिले के 64 विद्यालय से 9755 विधार्थी शामिल होंगे. परीक्षा की तैयारी के संबंध में महावीर मंदिर में बैठक आयोजित की गई जहां परीक्षा केंद्र प्रभारी उपस्थित रहे. परीक्षा प्रभारी व केन्द्राध्यक्ष की उपस्थिति में प्रश्न पत्र व ओएमआर शीट का वितरण केंद्र प्रभारियों को किया गया.

परीक्षा के सफल संचालन व विधार्थियों को सुविधाओं को ध्यान में रखते हुये 13 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं जिसमें केंद्र क्र.1 तिलई स्कूल, केंद्र क्र.2 सोमनी स्कूल, केंद्र क्र.3 हरदी स्कूल, केंद्र क्र.4 रेंगाकठेरा आरगांव स्कूल, केंद्र क्र.5 सुकुलदैहान, केंद्र क्र.6 मोहारा स्कूल, केंद्र क्र.7 दिग्विजय महाविघालय, आठवकेंद्र क्र.8 पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी स्कूल, केंद्र क्र.9 नाहंदा स्कूल, केंद्र क्र.10 पिनकापार स्कूल, केंद्र क्र.11 पदुमलाल पुन्ना लाल बख्शी खैरागढ़, केंद्र क्र.12 स्वामी आत्मानंद स्कूल छुईखदान व केंद्र क्र.13 बाजार अतरिया स्कूल को बनाया गया है. इस परीक्षा केंद्र के समीपस्थ स्कूल के विधार्थी परीक्षा केंद्र सम्मिलित होंगे.

केंद्राध्यक्ष ने सफलतापूर्वक परीक्षा संपन्न कराने दिये निर्देश

छात्र युवा मंच के द्वारा अधिकृत केंद्राध्यक्ष जितेंद्र साहू, दिग्विजय कॉलेज व पदुमलाल पुन्ना लाल बख्शी स्कूल परीक्षा केंद्र प्रभारी चंद्रभान जंघेल, माधव साहू ने यातायात व सायबर जागरूकता परीक्षा प्रभारियों को सफलतापूर्वक परीक्षा आयोजित कराने निर्देश देते हुये परीक्षा के महत्व व परीक्षा में आने वाली समस्याओं से अवगत कराते हुये परीक्षा की गोपनीयता, विश्वसनीयता पर विचार विमर्श करते हुये जिम्मेदारी पूर्वक व शांतिपूर्वक संपन्न कराने निर्देश दिये.

परीक्षा उपरांत सभी परीक्षा केन्द्रों से सांकेतिक जागरूकता रैली का आयोजन किया जायेगा. परीक्षार्थियों को 30 मिनट पूर्व उपस्थित होने अपील की गई है. परीक्षा में प्रावीण्य सूची में आने वाले परीक्षार्थियों को नगद पुरस्कार सहित प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह से 2 फरवरी युवा सम्मान समारोह के दौरान सम्मानित किया जायेगा.

Exit mobile version