सामान लेने गये युवक से दुकानदार ने की जमकर मारपीट, दी जान से मारने की धमकी

दुकान में डेली नीड्स की आड़ में पिलाई जाती है शराब
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. नगर के इतवारी बाजार स्थित केकती मेडिकल स्टोर्स के संचालक यामेश साहू पिता नूतन राम साहू निवासी ग्राम पेण्ड्रीकला ने खैरागढ़ थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह 7 मई की दोपहर 2 बजे अपनी बाइक में पेट्रोल डलवाने धरमपुरा स्थित पेट्रोल पंप गया था पेट्रोल डलवाने के बाद वह कुछ सामान लेने पेट्रोल पंप के करीब स्थित साहू डेली नीड्स गया जहां दुकानदार दौलत साहू व मुस्कान साहू ने अनावश्यक रूप से गाली गलौच करनी शुरू कर दी और मना करने पर दोनों ने यामेश को जान से मारने की धमकी देते हुए पहले हाथ मुक्के और फिर डंडे से जमकर मारपीट की जिसमें यामेश के सर पर गंभीर चोट आई है और बहुत अधिक खून बहने लगा। गंभीर रूप से घायल यामेश को उसके साथियों ने किसी तरह सिविल अस्पताल खैरागढ़ पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसका इलाज किया। प्रार्थी का आरोप है कि डेली नीड्स की आड़ में यहाँ शराब पिलाने का काम कराया जाता है वहीं दूसरी ओर पुलिस ने प्रार्थी की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शराब दुकान के आसपास धरमपुरा में चल रहे हैं कई अवैध चखना दुकान

संगीत नगरी खैरागढ़ का माहौल दिन-ब-दिन खराब होता जा रहा है कारण है शराब पिलाने की सहूलियत के नाम पर प्रशासन का खुले आम संरक्षण। गौरतलब हो कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा संचालित शासकीय देशी एवं विदेशी मदिरा दुकान के आसपास लगभग आधे किलोमीटर के इलाके में इर्द-गिर्द धरमपुरा वार्ड में डेली नीड्स एवं चखना दुकान की आड़ में बीते कुछ महीनो से नियमों के विरुद्ध शराब पीने एवं पिलाने का खुलेआम खेल चल रहा है। बताया जा रहा है कि इस गोरख धंधे में आबकारी विभाग और पुलिस प्रशासन का सीधे तौर पर मौन संरक्षण है जिसके कारण शासकीय शराब दुकान के आसपास संचालित डेली नीड्स एवं चखना दुकान सेंटर में खुलेआम शराब पिलाई जा रही है जिसके कारण आए दिन इलाके में विवाद और मारपीट की घटनाएं सामने आ रही हैं। ज्ञात हो कि आबकारी विभाग और पुलिस प्रशासन जब तक नियमों के तहत इन दुकानों में अवैध रूप से शराबखोरी बंद नहीं करवाती ऐसे ही संगीत नगरी का माहौल बिगड़ता रहेगा।