सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण आज
प्रभारी मंत्री देवांगन सहित सांसद व विधायक होंगे शामिल
सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ़. संघर्ष मंच के तत्वाधान में विगत दिनों आयोजित जिला स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता 2024 का पुरस्कार वितरण समारोह गुरूवार 10 अक्टूबर को आयोजित किया गया है। संघर्ष मंच के अध्यक्ष तोमेश साहू व सचिव चंद्रशेखर रजक ने बताया कि सांस्कृतिक भवन परिसर खैरागढ़ में प्रातः 10 बजे से सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में शामिल व विजयी प्रतिभागी जुटेंगे जहां कुछ अंतराल के बाद खैरागढ़ प्रवास पर आ रहे जिले के प्रभारी मंत्री लखन लाल देवांगन के मुख्य आतिथ्य में विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जायेगा। अध्यक्षता सांसद संतोष पांडेय करेंगे वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में खैरागढ़ विधायक श्रीमती यशोदा नीलाम्बर वर्मा, जिपं उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह, जिपं सभापतिद्वय घम्मन साहू व विप्लव साहू, नपा अध्यक्ष श्रीमती गिरजा चंद्राकर, सांसद प्रतिनिधि भागवत शरण सिंह, संघर्ष मंच एवं शांतिदूत संस्था के संयोजक अनुराग शांति तुरे एवं पूर्व जनपद अध्यक्ष टिलेश्वर साहू उपस्थित होंगे। आयोजन समिति ने प्रतिभागियों एवं गणमान्य नागरिकों से समारोह में उपस्थिति की अपील की है।