Advertisement
KCG

साप्ताहिक बैठक में कलेक्टर ने की जिले के लंबित विकास व जनहित से जुड़े मामलों की समीक्षा

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. जिला स्तरीय अधिकारियो की मौजूदगी मे कलेक्टर चन्द्रकांत वर्मा ने साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक ली जिसमे उन्होने विभागवार लंबित प्रकरणों की समीक्षा कर उसके शीघ्र निराकरण के निर्देश दिया। नगरीय निकायों के कामो की समीक्षा दौरान कलेक्टर ने नपा व नपं सीएमओ को जिले के नगरीय निकाय क्षेत्र में समुचित साफ-सफाई और बुनियादी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने कहा ताकि वर्षा ऋतु में बाढ़ की स्थिति न बने। उन्होंने सीसीटीवी कैमरा और हाई मास्क लैंप लगाने चिन्हित स्थलों की सूची तैयार करने सीएमओ को निर्देशित किया। गंडई नगरीय क्षेत्र में आयोजित शिवमहापुराण की तैयारियों की जानकारी बाद कथा स्थल के आस पास सड़क पर बैठे मवेशियों के लिए उचित व्यवस्था करने कहा।

खाद्य विभाग से जिले में खाद्यान्न भंडारण की स्थिति की जानकारी लेकर उन्होंने चेताया कि राशन वितरण में कोई शिकायत नही मिलनी चाहिए। सभी लाभान्वित हितग्राहियों को समय में राशन उपलब्ध हो यह सुनिश्चित करे।
फायर सेफ्टी और बुनियादी सुविधाओं पर विशेष ध्यान देने कहा कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा ने कृषि विभाग से जिले में खाद और बीज की उपलब्धता की जानकारी ली। हाईकोर्ट के लंबित प्रकरणों का शीघ्र निराकरण सुनिश्चित करने कहा इसके अलावा जिला शिक्षा अधिकारी को शाला में प्रवेश, वृक्षारोपण के लिए बड़ी भूमि चिन्हित करने और पीएम जनमन योजना के तहत पीवीजीटी बसाहटो में नए प्राथमिक स्कूल प्रारंभ करने शासन की स्वीकृति के लिए प्रस्ताव बनाने का निर्देश दिया। कलेक्टर ने फायर सेफ्टी के संबंध मे चर्चा करते हुए विभिन्न शासकीय कार्यालयों में अग्निश्मन यंत्र लगाने प्राक्कलन तैयार करने पीडब्ल्यूडी को निर्देशित किया। बैठक में वनमंडल अधिकारी आलोक कुमार तिवारी, अपर कलेक्टर प्रेमकुमार पटेल, लोनिवि के कार्यपालन अभियंता ललित वाल्टर तिर्की, जलसंसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता, विद्युत विभाग के कार्यपालन अभियंता छगन शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी लालजी द्विवेदी, उप संचालक कृषि राजकुमार सोलंकी, प्रभारी उप संचालक उद्यान रविन्द्र कुमार मेहरा, जिला स्वास्थ्य अधिकारी गणेशदास वैष्णव सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

Advertisement

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page