सात सूत्रीय मांगों को लेकर गोंडवाना गोड़ महासभा व सर्व आदिवासी समाज ने किया खैरागढ़ में प्रदर्शन
जिला मुख्यालय के आंबेडकर चौक में आदिवासी समाज ने भरी हुंकार
आदिवासी समाज के चक्का जाम के ऐलान के बाद खैरागढ़ में रही चाक-चौबंद पुलिस व्यवस्था
आदिवासियों ने मांग पूरी न होने पर उग्र आंदोलन की दी चेतावनी
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. गोंडवाना गोड़ महासभा व सर्व आदिवासी समाज जिला केसीजी द्वारा 7 सूत्रीय मांगों को लेकर जिला मुख्यालय खैरागढ़ के आंबेडकर चौक में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया जिसमें उनकी प्रमुख मांग जिला पंचायत में 3 सीटों को अनुसूचित जनजाति के लिये आरक्षित करने जिले में एकलव्य आदिवासी विद्यालय संचालित करना शामिल है।
प्रदर्शन के दौरान छावनी में तब्दील रहा आंबेडकर चौक
आदिवासियों के प्रदर्शन के दौरान जिला मुख्यालय का आंबेडकर चौक पूरी तरह छावनी में तब्दील रहा। आदिवासी समाज के प्रतिनिधियों ने प्रदेश अनुसूचित जनजाति आयोग के नाम खैरागढ़ एसडीएम टीपी साहू को ज्ञापन सौंपते हुये मांग पूरी न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।आदिवासी समाज के धरना प्रदर्शन में अनुसूचित जनजाति आयोग के सदस्य गणेश सिंह ध्रुव भी उपस्थित हुये उन्होंने कहा कि हमारी 7 मांगों में सबसे प्रमुख मांग जिले में आदिवासी बाहुल्य 3 सीटों में जिला पंचायत चुनाव में आदिवासी आरक्षण की है। आदिवासी समाज को उनका हक मिलना चाहिए। गोंडवाना गोड़ समाज के जिला अध्यक्ष संतराम छेदैया ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुये कहा कि हमें नेता नहीं बेटा चुनना है, हमें आपस में बंटना नहीं है क्योंकि बटेंगे तो कटेंगे और एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे। इस दौरान बड़ी संख्या में सर्व आदिवासी समाज व गोंडवाना गोड़ महासभा के लोग सैकड़ो की संख्या में उपस्थित थे।