सात दिन से स्कूल नहीं पहुंची प्राचार्य, छात्रों की पढ़ाई प्रभावित
सत्यमेव न्यूज़/गंडई. नगर के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती संध्या पात्रीकर बिना किसी जानकारी के बीते 7 दिन से स्कूल नहीं पहुंच रही है जिससे छात्रों की पढ़ाई सहित अन्य व्यवस्थाएं प्रभावित हो रही है. प्राचार्य श्रीमती पात्रीकर के द्वारा अवकाश से संबंधित कोई लिखित आवेदन स्कूल में नहीं दिया गया है और बिना कोई जानकारी दिये सप्ताहभर से गायब है. स्कूल स्टाफ से मिली जानकारी अनुसार प्राचार्य श्रीमती पात्रीकर लगातार शारीरिक रुप से बीमार चल रही हैं. पूर्व में उन्होंने मेडिकल अवकाश लिया था और मेडिकल अवकाश पूर्ण होने पर स्कूल आना शुरु भी की थी लेकिन पदभार लेने के बाद बिना कोई आवेदन दिये 1 जनवरी से 7 जनवरी तक स्कूल नहीं पहुंची है और न ही स्कूल में किसी को पदभार दिया गया गया है. प्राचार्य के द्वारा इस तरह की मनमानी से स्कूल के स्टॉफ परेशान हैं वहीं किसी को पदभार नहीं दिये जाने से स्कूल की शिक्षा व्यवस्था भी प्रभावित हो रही है. प्राचार्य द्वारा किया गया यह कार्य उनकी लापरवाही को दर्शाता है लेकिन शिक्षा विभाग द्वारा उक्त प्राचार्य के विरूद्ध अब तक कोई उचित कार्यवाही भी नहीं की जा रही है.