सागौन तस्करी मामले में वन विभाग ने की एक और बड़ी कार्यवाही
विक्रमपुर में दबिश देकर जप्त की गई 74 नग ईमारती लकड़ी
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. जिले के वनांचल क्षेत्र में बड़े पैमाने पर सागौन की हो रही तस्करी को लेकर वन विभाग ने एक और बड़ी कार्यवाही की है। जिला मुख्यालय से लगभग 15 किमी दूर ग्राम विक्रमपुर में वन विभाग के अमले ने शुक्रवार 17 जनवरी को दबिश दी जहां अंजोरी वर्मा के मकान से 74 नग ईमारती सागौन लकड़ी जप्त की गई।
ज्ञात हो कि वन विभाग को सूचना मिली थी कि विक्रमपुर निवासी अंजोरी वर्मा के नवनिर्मित मकान में दरवाजा सहित ईमारती लकड़ी से बनने वाले असबाब (फर्नीचर) के लिये सागौन की अवैध लकड़ी का इस्तेमाल किया जा रहा है। सूचना के आधार पर वन मंडल अधिकारी आलोक कुमार तिवारी के निर्देश व उपवन मंडल अधिकारी सुश्री मोना महेश्वरी के मार्गदर्शन में वन परिक्षेत्र अधिकारी रमेश कुमार टंडन के नेतृत्व में वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के अमले ने अंजोरी के घर की तलाशी लेने वारंट जारी किया जिसके बाद वन अमले ने अंजोरी वर्मा के नवनिर्मित मकान में दबिश देकर तलाशी शुरू की जहां 2 नग दरवाजा चौखट, 2 नग खिड़की चौखट तथा 4 नग दरवाजा पल्ला सहित 74 नग ईमारती सागौन लकड़ियां जप्त की गई। गौरतलब है कि डीएफओ आलोक कुमार तिवारी के मार्गदर्शन में इन दिनों लगातार इमारती लकड़ी की तस्करी रोकने को लेकर वन विभाग के अमले द्वारा सार्थक कार्य किये जा रहे हैं। कार्यवाही के दौरान उपवन परिक्षेत्र अधिकारी महिपाल सिंह राजपूत, वनपाल नाथूराम पाल, सुनील सिंह, वनरक्षक विक्रांत सिंह, अरुण वर्मा, प्रतिमा वर्मा, श्रीमती मंजू पटेल, कु.भारती भुआर्य, जितेंद्र ठाकुर व जैन कुमार आलेंद्र का सराहनीय योगदान रहा। ज्ञात हो कि बीते सप्ताह छुईखदान ब्लॉक के ढोडिया गांव में एक प्रतिष्ठित चिकित्सक परिवार के घर से बड़े पैमाने पर सागौन की अवैध इमारती लकड़ी बरामद कर वन अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई थी।