साइबर ठगी के शिकार पीड़ितों को लगातार वापस की जा रही ठगी की राशि

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. साइबर ठगी के शिकार हुये पीड़ितों को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के आदेश के बाद उन्हें रकम वापस कर दी गई है। जानकारी अनुसार एसपी त्रिलोक बंसल के निर्देश तथा एएसपी निमेश कुमार गौतम व एसडीओपी लालचंद मोहले के मार्गदर्शन एवं थाना खैरागढ प्रभारी अनिल शर्मा के नेतृत्व में जिला अंतर्गत साइबर जागरूकता शिविर का आयोजन कर अधिक से अधिक लोगों को साइबर संबंधित अपराधों से बचने के संबंध में विस्तृत जानकारी दी जा रही है। शुक्रवार 10 जनवरी को पीड़ितों के 1930 हेल्प लाइन नंबर के माध्यम से होल्ड कराये गये ठगी की रकम वापसी के लिये न्यायालय के समक्ष थाना खैरागढ़ के माध्यम से आवेदन प्रस्तुत किया गया था। प्रकरणों का अवलोकन करने के बाद न्यायालय के आदेशानुसार लगभग 67 हजार की राशि तीन पीड़ितों को वापस की गई जिसमें शैलेन्द्र चंद्राकर पिता स्व.मंगलचंद चंद्राकर उम्र 35 वर्ष निवासी अमलीपारा को 40 हजार 500 रूपये, किरण साहू पति उभेराम साहू उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम मदनपुर को 15 हजार 700 रूपये तथा उमेन्द्र वर्मा पिता बीजू वर्मा उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम अतरिया को 11 हजार की राशि वापस की गई। किसी भी प्रकार से ऑनलाइन फ्रॉड होने पर नजदीकी थाना, चौकी, साइबर क्राईम पोर्टल या टोल फ्री नंबर 1930 पर संपर्क करने नागरिकों से अपील की गई है।

Exit mobile version