साइबर ठगी के शिकार पीड़ितों की न्यायालय के आदेश पर हुई रकम वापसी
खोई हुई रकम पाकर साइबर ठगी के शिकार पीड़ितों के चेहरों पर आई मुस्कान
चार पीड़ितों के 70 हजार रुपये वापसी का न्यायालय से हुआ आदेश
आमजन को साइबर ठगी से बचाने व पीड़ितों को राहत दिलाने हो रहे सार्थक प्रयास
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. साइबर ठगी के शिकार पीड़ितों की न्यायालय के आदेश बाद रकम वापसी हुई। खोई हुई रकम पाकर साइबर ठगी के शिकार पीड़ितों के चेहरों पर मुस्कान देखने को मिली।
ज्ञात हो कि चार पीड़ितों के 70 हजार रुपये वापसी का न्यायालय से आज आदेश पारित हुआ।बता दे कि आमजनों को साइबर ठगी से बचाने व पीड़ितों को राहत दिलाने जिला पुलिस द्वारा सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं।एसपी त्रिलोक बंसल के निर्देशन एवं एएसपी नीतिश कुमार गौतम व एसडीओपी लालचंद मोहले, खैरागढ़ थाना प्रभारी अनिल शर्मा के नेतृत्व में समर्थ अभियान के तहत जिला क्षेत्रांतर्गत साइबर जागरूकता शिविर का आयोजन कर अधिक से अधिक लोगों को साइबर संबंधित अपराधों से बचने एवं फ्रॉड होने पर क्या करना और क्या नहीं करना चाहिये इस संबंध में विस्तृत जानकारी और लगातार जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से दिया जा रहा है इसी तारतम्य में 12 दिसंबर को पीड़ितों के 1930 हेल्प लाइन नंबर के माध्यम से होल्ड कराये गये ठगी के रकम की वापसी के लिये न्यायालय के समक्ष थाना खैरागढ़ के माध्यम से आवेदन प्रस्तुत किया गया था। प्रकरणों का अवलोकन कर न्यायालय के आदेशानुसार लगभग 70000/रुपये अलग-अलग पीड़ितों को वापस सुपुर्द किया गया। एसपी त्रिलोक बंसल द्वारा आमजनों को जागरूक करने एवं पुलिस का सहयोग करने की अपील के साथ ही अभियान चलाया जा रहा है जो जिले में निरंतर जारी है। उक्त कार्यवाही में थाना खैरागढ पुलिस का सराहनीय योगदान रहा।