सांसद संतोष पांडे ने स्कूली बच्चों को दवा खिलाकर फाइलेरिया मुक्त अभियान का किया आगाज

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. सांसद संतोष पांडे ने शासकीय कन्या उच्चर माध्यमिक शाला खैरागढ़ में फाइलेरिया मुक्ति अभियान की शुरुआत की। उन्होंने स्कूली बच्चों को दवा खिलाकर अभियान का शुभारंभ किया। इस अवसर पर कलेक्टर चन्द्रकांत वर्मा उपस्थित रहे। सांसद श्री पांडे और कलेक्टर श्री वर्मा ने भी फाइलेरिया की खुराक ली। इस दौरान सांसद श्री संतोष पांडे ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए हाथी पांव जैसी बीमारी के गंभीर परिणाम से अवगत कराया वहीं स्कूली बच्चों को फाइलेरिया की दवाई लेने के लिये प्रेरित किया साथ ही जनसमुदाय से भी फाईलेरिया की दवा लेने की अपील की। कलेक्टर श्री वर्मा ने भी हाथी पांव जैसी गंभीर बीमारी के खात्मे के लिये फाईलेरिया की दवाई का सेवन करने की अपील की है उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिये जा रहे दिशा-निर्देशों व हिदायतों को ध्यान में रखते हुये दवा की खुराक ले। इसके लिये स्वास्थ्य विभाग द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.आशीष शर्मा ने बताया कि फाइलेरिया यानी हाथी पांव की बीमारी मच्छर के काटने से होती है। इस बीमारी का इलाज नहीं है। केवल दवा सेवन से ही इसे रोका जा सकता है उन्होंने बताया कि यह अभियान तीन चरणों में चलेगा। पहले चरण में 27 फरवरी से 2 मार्च तक बूथ स्तर पर दवा वितरण होगा। दूसरे चरण में 3 से 10 मार्च तक घर-घर जाकर दवा दी जाएगी। तीसरे चरण में 11 से 13 मार्च तक मापअप राउंड होगा। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष गिरिजा चन्द्राकर, बिसेसर दास साहू, पार्षद खेमिन कोठले, विकेश गुप्ता, पार्षद विनय देवांगन, बीएमओ डॉ.विवेक बिसेन सहित जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिकगण एवं अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Exit mobile version