KCG
सांसद की अगुवाई में गायत्री परिवार ने दिया मुख्यमंत्री को आमंत्रण
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. फ़तेह मैदान में आगामी 8 दिसंबर से आयोजित होने वाले 51 कुंडीय गायत्री महायज्ञ में शामिल होने का आमंत्रण गायत्री परिवार के सदस्यों ने आयोजन के संरक्षक व सांसद संतोष पांडे की अगुवाई में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को दिया जिस पर मुख्यमंत्री ने यज्ञ अवसर पर मौजूदगी की सहमति दी है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने उक्त धार्मिक आयोजन के लिए गायत्री परिवार की सराहना करते हुए कहा कि विश्व कल्याण की भावना के साथ किया जा रहा यह यज्ञ निश्चित रूप से सफल होगा। इस दौरान गायत्री परिवार के जिला समन्वयक प्रभात साहू, पूर्व जनपद अध्यक्ष टिलेश्वर साहू,भाजपा नेता महेश गिरी गोश्वामी सहित अन्य मौजूद रहे।