सहायक महाप्रबंधक ने भेजा जवाब, जल्द ही 4जी में अपग्रेड होगा नवगठित जिला
सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ़. दूरसंचार सलाहकार समिति की बैठक में सदस्य भागवत शरण सिंह के सुझावों पर सहायक महाप्रबंधक ने अपना जवाब प्रेषित किया है जिसमें बताया गया है कि संपूर्ण खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले के संपूर्ण क्षेत्र में 2जी व 3जी टावरों को 4जी में अपग्रेड करने का प्रस्ताव किया गया है. खैरागढ़ की समस्त एलडब्ल्यूई साइट को 4जी में अपग्रेड किया जायेगा. सहायक महाप्रबंधक ने जवाब में यह भी बताया कि 4जी अपग्रेडेशन की योजना अंतिम चरण में है, इसके लिये उपकरणों की मांग उच् च कार्यालय को भेजी गई है. उपकरण प्राप्त होते ही अपग्रेडेशन कार्य शुरू किया जायेगा. सुझाव अनुसार दुर्ग प्रचालन क्षेत्र अंतर्गत 56 अन कवर्ड गांवों में 4जी सेवा प्रदान करना प्रस्तावित किया गया है. उन्होंने बताया कि खैैरागढ़ में एफटीटीएच सुविधा प्रदान की जा रही है. भविष्य में अधिक से अधिक स्थानों में एफटीटीएच सुविधा प्रदान करने का लक्ष्य है. बैठक में महाप्रबंधक रायपुर टीके मरकाम, उप महाप्रबंधक दुर्ग डीएस पैकरा, सहायक महाप्रबंधक राजेश कुमार कश्यप, दुर्ग लोकेश ठाकुर, मंडल अभियंता संजय नेताम, सीएसएम दुर्ग अनुराधा धनांक सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे. फिलहाल मंडल अभियंता कार्यालय की स्थापना में असमर्थता बताते हुये महाप्रबंधक ने कहा कि बीएसएनएल स्टाफ की कमी से जूझ रहा है जिसकी वजह से यह संभव नहीं है. बैटरी खरीदी का कार्य प्रगति पर होने की जानकारी दी गई तथा जल्द ही प्राथमिकता के आधार पर बैटरी बदलने का कार्य किया जायेगा.