Advertisement
Uncategorized

सहज आवागमन के लिये आज़ादी के 78 साल बाद भी तरस रहे मुतेड़ा के ग्रामीण

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। देश को आज़ाद हुए 78 वर्ष बीत चुके हैं लेकिन खैरागढ़ जिला व विकासखंड मुख्यालय
का ग्राम मुतेड़ा आज भी विकास की मुख्यधारा से कोसों दूर है। ग्रामवासी बरसों से आमनेर नदी पर स्टॉप डेम निर्माण की मांग को लेकर संघर्षरत हैं। बुधवार को ग्राम के करीब 200 ग्रामीणों का दल खैरागढ़ जिला मुख्यालय पहुँचा और कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि अब हमें आश्वासन नहीं समाधान चाहिए।

ग्रामीणों ने बताया कि स्वतंत्रता के बाद से लेकर आज तक हर बार केवल आश्वासन ही मिला है पर जमीनी हकीकत में न तो सर्वे हुआ, न निर्माण कार्य शुरू हुआ। ग्रामीणों के अनुसार हर जनप्रतिनिधि और अधिकारी ने इस विषय में वादा किया लेकिन दशकों बाद भी नदी पर कोई ठोस कार्य नहीं हो पाया।

गांव से होकर बहने वाली आमनेर नदी बरसात के समय उफान पर रहती है। ऐसे में किसानों को अपने खेतों तक पहुँचना लगभग असंभव हो जाता है। ग्रामीणों का कहना है, हमारे खेत नदी के पार मात्र आधा किलोमीटर की दूरी पर हैं लेकिन बरसात में हमें 15 किलोमीटर का लंबा चक्कर लगाकर खैरागढ़ के रास्ते पहुँचना पड़ता है।

गांव के अधिकांश किसानों की कृषि भूमि नदी के उस पार है। बरसात में जलभराव के कारण खेतों तक पहुँचना मुश्किल हो जाता है जिससे फसलों की देखरेख और सिंचाई प्रभावित होती है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर नदी पर स्टॉप डेम बन जाए तो जल संरक्षण बढ़ेगा, सिंचाई की सुविधा मिलेगी और किसानों की उत्पादकता में उल्लेखनीय वृद्धि होगी। ग्रामीणों ने बताया कि आमनेर नदी के पार लगभग 600 मीटर की दूरी पर खैरागढ़–धमधा मुख्य मार्ग स्थित है। स्टॉप डेम बनने से यह मार्ग पूरे क्षेत्र के लिए मुख्य संपर्क मार्ग के रूप में विकसित होगा। इससे न केवल मुतेड़ा बल्कि आसपास के ग्राम में निवासरत ग्रामीणों को भी यातायात और व्यापारिक सुविधा का लाभ मिलेगा।

ग्रामीणों ने खैरागढ़ कलेक्ट्रेट पहुंचकर शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया और अपनी मांगों को लेकर प्रशासन को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि यदि जल्द ही ठोस कदम नहीं उठाया गया तो वे बड़े आंदोलन की राह अपनाने को मजबूर होंगे। ग्रामीणों ने कहा हमारे पुरखे भी इसी मांग के लिए संघर्षरत रहे। अब समय है कि हमारी आने वाली पीढ़ियों को यह संघर्ष न झेलना पड़े।

ज्ञापन में ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से अनुरोध किया है कि आमनेर नदी पर स्टॉप डेम निर्माण का प्रस्ताव शीघ्र स्वीकृत किया जाए ताकि वर्षों से लंबित यह मांग पूरी हो सके। ग्रामीणों ने कहा कि हम सरकार से कोई नया वादा नहीं बल्कि पुरानी प्रतिबद्धता का पालन चाहते हैं ताकि बरसों से चली आ रही वादा फरोशी का सिलसिला टूट सके और ग्रामीणों की एक अदद मांग पूरी हो सके।

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page