सर्वर की समस्या से परेशान सेल्समेन पहुंचे कलेक्ट्रेट

सर्वर की समस्या से नहीं हो पा रहा राशन वितरण, उपभोक्ताओं की नाराजगी का शिकार बन रहे सेल्समेन

सर्वर समस्या के निराकरण को लेकर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

कहा राशन लेने पहुंच रहे हितग्राही कर रहे दुकानदारों से गाली-गलौच

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. सर्वर की समस्या से जूझ रहे राशन दुकान के विक्रेताओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर सर्वर की समस्या दूर करने कलेक्टर डॉ.जगदीश सोनकर को ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन के माध्यम से राशन विक्रेताओं ने बताया है कि जिले में संचालित सभी शासकीय उचित मूल्य के दुकानदार ई-पॉस मशीन के माध्यम से राशनकार्डधारियों को राशन का वितरण कर रहे हैं. अक्टूबर माह से ई-पॉस मशीन में सर्वर समस्या उत्पन्न होने तथा एक हितग्राही का दो बार अंगूठा लेने के बाद ही उन्हें खाद्यान्न वितरण किये जाने में दुकानदारों को और अधिक कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है. सर्वर की समस्या के चलते राशन लेने पहुुंचने वाले हितग्राहीयों को घंटों तक इंतजार भी करना पड़ता है जिसके कारण हितग्राहियों द्वारा दुकानदारों को खरी-खोटी सुनना पड़ता है. राशन विक्रेताओं ने कहा है कि यही स्थिति बनी रही तो अक्टूबर माह के भीतर राशन वितरण नहीं हो पाने पर दुकान संचालनकर्ताओं की कोई जवाबदारी नहीं होगी.

काम छोडक़र राशन लेने जाते हैं हितग्राही, सर्वर की समस्या से रहते हैं परेशान

ज्ञात हो कि गांव में कई हितग्राही ऐसे भी हैं जो रोज कमाने-खाने वाले होते हैं, ऐेसे हितग्राही अपना काम छोडक़र राशन लेने राशन दुकान पहुंचते हैं लेकिन सर्वर की समस्या के चलते उन्हें दिनभर दुकान का चक्कर काटना पड़ता है जिसके कारण उनकी मजदूरी का भी नुकसान हो रहा है वहीं लंबे समय से इंतजार करने के चलते दुकानदारों का हितग्राहियों के साथ विवाद के साथ झड़प भी हो जाती है और गाली-गलौच पर भी उतारू हो जाते हैं जिससे दुकानदार परेशान हो रहे हैं. सबसे अधिक समस्या हितग्राहियों का अंगूठा लेने में होती है, बिना सर्वर के पॉस मशीन में हितग्राहियों का फिंगर प्रिंट एक्सेप्ट नहीं होता जिसके कारण एक हितग्राही को कई बार अंगूठा लगाना पड़ता है वहीं अंगूठा नहीं लगने की स्थिति में उन्हें वापस लौटना पड़ जाता है या घंटों इंतजार करना पड़ता है. सर्वर की धीमी गति व अमूमन सर्वर फेल हो जाने से एक दिन में केवल 10 से 12 हितग्राहियों को ही राशन का आबंटन हो पा रहा है जिसके चलते शासन की सबसे महत्वाकांक्षी योजना भी क्षेत्र में फ्लॉप हो रही है.

Exit mobile version