
गांव में आस्था का केंद्र फिर से होगा जीवित

विधायक ने की थी 3 लाख की घोषणा
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। ग्राम सर्रागोदी में अब आस्था का केंद्र पिपलेश्वर हनुमान मंदिर के रूप में एक नया अध्याय शुरू होने जा रहा है। ग्रामवासियों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया है कि जहाँ कभी विशाल पीपल वृक्ष स्थित था उसी स्थान पर अब भव्य मंदिर का निर्माण किया जाएगा। यह वही स्थल है जो वर्षों तक ग्रामीणों की धार्मिक आस्था और सामाजिक आयोजनों का प्रमुख केंद्र रहा है। पीपल वृक्ष के कट जाने के बाद ग्रामवासियों में भावनात्मक पीड़ा देखी गई थी। इसी भावना को सम्मान देते हुए ग्राम सर्रागोदी में मंदिर निर्माण समिति का गठन किया गया है जो शीघ्र ही भूमि पूजन कर निर्माण कार्य प्रारंभ करेगी। ग्राम के सहयोगी नागरिक राजीव चंद्राकर ने बताया कि समिति के सभी सदस्य मंदिर निर्माण को लेकर उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि यह स्थल अब फिर से लोगों की आस्था का केंद्र बनेगा जैसा पहले पीपल वृक्ष के समय हुआ करता था। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक यशोदा नीलांबर वर्मा ने भी अपनी श्रद्धा व्यक्त करते हुए विधायक निधि से ₹3 लाख की सहायता राशि देने की घोषणा की थी जिसका ग्रामीणों ने स्वागत किया है और विधायक के इस योगदान से ग्राम में हर्ष और उत्साह का वातावरण है। ग्रामवासियों ने बताया कि भले ही अब पीपल वृक्ष नहीं रहा लेकिन उसकी जगह बनने वाला पिपलेश्वर हनुमान मंदिर आने वाली पीढ़ियों के लिए आस्था, एकता और धार्मिक समर्पण का प्रतीक बनेगा। मंदिर परिसर में नया पीपल वृक्ष भी लगाया जाएगा ताकि पुरानी परंपरा पुनः जीवंत हो सके। मंदिर निर्माण के समर्थन में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल की संयुक्त बैठक भी आयोजित की गई जिसमें संगठन के पदाधिकारी और ग्रामीण बड़ी संख्या में शामिल हुए। बैठक में परिषद–बजरंग दल के पदाधिकारी उत्तम दसारिया और सुभाष राजपूत विशेष रूप से उपस्थित रहे। दोनों ने कहा कि पिपलेश्वर हनुमान मंदिर का निर्माण केवल धार्मिक कार्य नहीं बल्कि सामाजिक एकता और सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण का प्रतीक है। मंदिर निर्माण पूर्ण होने के साथ ही सर्रागोदी ग्राम न केवल धार्मिक आस्था का केंद्र बनेगा बल्कि अपनी सांस्कृतिक पहचान को भी नई ऊँचाई प्रदान करेगा।