सरस्वती शिशु विद्या मंदिर गाडाघाट को वार्षिक उत्सव में मिली बोर खनन की स्वीकृति
जिपं उपाध्यक्ष विकांत सिंह एवं सभापति घम्मन साहू हुये शामिल
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. सरस्वती शिशु विद्या मंदिर गाडाघाट चौक में वार्षिक उत्सव कार्यक्रम सम्पन्न हुआ. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विक्रांत सिंह उपाध्यक्ष जिला पंचायत एवं अध्यक्षता घम्मन साहू सभापति व जिला भाजपा अध्यक्ष ने की वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में पूनम चंद साहू जिला समनवयक, जनक पाल संरपंच प्रतिनिधि, बहल राम जंघेल संस्था अध्यक्ष व व्यवस्थापक अशोक जैन के आतिथ्य में सम्पन्न हुआ. इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री सिंह ने कहा कि सरस्वती शिशु विद्या मंदिर की संचालन ग्राम वासियों द्वारा अथक मेहनत व प्रयास कर बच्चो को एक अच्छी शिक्ष दिया जा रहा है और संस्था की विभिन्न मांगो को पूरा किये जाने का आश्वासन दिया. इस अवसर पर अध्यक्षीय आसंदी से अधिवक्ता घम्मन साहू ने कहा कि सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में शिक्षा के साथ साथ संस्कार दिया जाता है और यहां के छात्र भविष्य में एक अच्छे नागरिक बनकर देश को अपनी अपूरणीय सेवा देते है. संस्था की मांग पर श्री साहू ने 1 लाख बोर खनन के लिए घोषणा की. इस अवसर पर डॉ.रंजीत साहू, जिधन साहू, बिसौहा राम साहू, शत्रुहन गर्ग, जागृत साहू, श्रीमती पूर्णिमा वैष्णव, कु.मीरा चंदेल, कु.अमृत साहू, श्रीमती किर्ती साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित हुये छात्रों की मनमोहक प्रस्तुतियों के बीच उनका उत्साह वर्धन किया.