Advertisement
Uncategorized

सम्मान सुविधा प्रणाली ऐप और यूनिफार्म का बहिष्कार कर 1 फरवरी से होगा आंदोलन

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। छत्तीसगढ़ प्रदेश आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ छ.ग. की प्रदेश कार्यसमिति ने सम्मान सुविधा प्रणाली ऐप एवं विभागीय यूनिफार्म के बहिष्कार का निर्णय लिया है। यह निर्णय 27 जनवरी 2026 को आयोजित प्रदेश स्तरीय बैठक में सर्वसम्मति से लिया गया। संघ ने स्पष्ट किया है कि 1 फरवरी 2026 से प्रदेशभर में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाएं ऐप और यूनिफार्म का उपयोग नहीं करेंगी। संघ की ओर से जारी ज्ञापन में प्रांतीय संरक्षक चंद्रिका सिंह, प्रांतीय महामंत्री एवं जिलाध्यक्ष के.सी.जी. लता तिवारी, प्रांतीय सलाहकार जयश्री राजपूत तथा प्रांताध्यक्ष रुक्मणी सज्जन ने बताया कि सम्मान सुविधा प्रणाली ऐप के संचालन में गंभीर तकनीकी समस्याएं सामने आ रही हैं कई आंगनबाड़ी केंद्र नेटवर्क विहीन क्षेत्रों में स्थित हैं जहां ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करना व्यावहारिक रूप से संभव नहीं है। सर्वर डाउन रहने फेस कैप्चर में दिक्कत अन्य विभागों में ड्यूटी लगाए जाने तथा डिजिटल प्रशिक्षण के अभाव के कारण कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को लगातार परेशानी हो रही है। संघ ने यह भी आरोप लगाया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं को प्रदान की गई यूनिफार्म अत्यंत निम्न गुणवत्ता की है। कपड़ा पतला होने के कारण एक-दो बार धोने पर ही फट रहा है और रंग उड़ जा रहा है। इससे कार्यकर्ताओं की गरिमा और छवि प्रभावित हो रही है। संघ का कहना है कि मानसेवी कर्मचारी होने के कारण उन पर ड्रेस कोड थोपना अनुचित है। जिला इकाई में उपाध्यक्ष बदरून निशा, सचिव बहुरा यादव, कोषाध्यक्ष सामकली यादव तथा कार्यकारिणी सदस्य धर्मसिला नेताम, राजेश्वरी ध्रुवे, उमा ठाकुर, नाजरा खान, युवती भारती, सुनीता सेन और जयश्री गंर्धव ने निर्णय का समर्थन किया। ब्लॉक अध्यक्ष जयश्री गंर्धव छुईखदान एवं ब्लॉक अध्यक्ष रामकली यादव खैरागढ़ ने कहा कि मांगें पूरी नहीं होने पर आंदोलन और तेज किया जाएगा। संघ ने मुख्यमंत्री तथा महिला एवं बाल विकास मंत्री से सम्मान सुविधा प्रणाली ऐप और यूनिफार्म व्यवस्था को तत्काल बंद करने की मांग की है।

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page