समाज के विकास में शिक्षकों का योगदान महत्वपूर्ण- यशोदा वर्मा

सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ़. अवंती ग्रामोदय समिति बाजार अतरिया द्वारा नगर के लाराबंध स्थित लोधी भवन शिक्षक दिवस सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। उक्त समारोह में विधायक यशोदा नीलांबर वर्मा शामिल हुई। विधायक श्रीमती वर्मा ने शिक्षकों को सम्मानित करते हुये उनके योगदान की सराहना की। उन्होंने कहा कि शिक्षक हमारे समाज के निर्माता हैं। वे शिक्षा के माध्यम से हमारे भविष्य को आकार देते हैं। शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करते हुये उन्होंने कहा कि शिक्षकों का योगदान हमारे समाज के विकास में बहुत महत्वपूर्ण है। बच्चों को शिक्षा के साथ अच्छे संस्कार दें ताकि वो आगे बढे़। शिक्षक की भूमिका अब सिर्फ ज्ञान देने तक सीमित नहीं है, विद्यार्थियों को नैतिक मूल्यों और समाज की जिम्मेदारियों के प्रति जागरूक करना भी है। यह गर्व की बात है कि शिक्षकों के मेहनत और समर्पण के कारण शिक्षा का स्तर निरंतर ऊंचा हो रहा है। उन्होंने सम्मान समारोह में सम्मानित सभी शिक्षकों को बधाई दी। इस अवसर पर नगर के गणमान्य नागरिक सहित बड़ी संख्या में शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहें।