समर्थ अभियान के तहत 21 दिनों में जिले में हुई 35 कार्यवाही

सत्यमेव न्यूज/खैरागढ़. पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती नेहा पाण्डेय एवं एसडीओपी खैरागढ़ लालचंद मोहले के मार्गदर्शन में अवैध नशे के विरुद्ध समर्थ अभियान चलाया जा रहा है। उक्त अभियान के तहत अवैध रूप से शराब बिक्री पर अंकुश लगाने तथा आरोपियों पर कड़ी कार्यवाही करने के संबंध में जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को निर्देश दिया गया था जिसके तहत 01 जुलाई 2024 से अब तक जिले के अलग-अलग थाने में 35 प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की गई है जिसमें थाना खैरागढ़ पुलिस द्वारा 34 (2) के 01 प्रकरण, 34(1) के 01 प्रकरण एवं 36(सी) के 03 प्रकरण, थाना गंडई पुलिस द्वारा 34(2) के 01 प्रकरण, 34(1) के 5 प्रकरण एवं 36 (सी) के 02 प्रकरण, थाना छुईखदान पुलिस द्वारा 34(2) के 01 प्रकरण, 34(1) के 06 प्रकरण, 36 (सी) के 02 प्रकरण, 36(च) के 03 प्रकरण, थाना ठेलकाडीह पुलिस द्वारा 34(1) के 04 प्रकरण, 36 (च) के 02 प्रकरण, थाना गातापार पुलिस द्वारा 34(2) के 01 प्रकरण तथा चौकी जालबांधा पुलिस द्वारा 34(2) के 01 प्रकरण व 34(1) के 02 प्रकरण दर्ज किया गया है। उक्त समस्त प्रतिबंधात्मक कार्यवाही में संबंधित थाना प्रभारियों के साथ ही जिले के साइबर सेल का विशेष योगदान रहा है।

Exit mobile version