जनजागरूकता के लिये बुधवार एक साथ हुआ 218 स्थान पर आयोजन
एसपी त्रिलोक बंसल के नेतृत्व में विश्व इतिहास में हुआ पहली बार वृहद आयोजन
सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ. जिला केसीजी पुलिस द्वारा जिले के लगभग 218 अलग-अलग स्थानों पर समर्थ अभियान के अंतर्गत सायबर फ्रॉड से बचाव के लिए जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया जिसने बुधवार को एक नया विश्व कीर्तिमान स्थापित किया। बता दें कि वर्तमान में विभिन्न माध्यमों से लोगों से सायबर फ्रॉड होने के मामले अक्सर सामने आते रहते हैं जिससे आम जनता को जागरूक करने केसीजी जिला पुलिस विभाग द्वारा 4 सितंबर को एक साथ कुल 218 स्थानों पर जागरूकता अभियान का शिविरों के माध्यम से आयोजन कर गिनिज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया गया है।
गिनीज बुक की टीम द्वारा एसपी बंसल का हुआ सम्मान
गौरतलब है कि इस नये विश्व कीर्तिमान के लिये कार्यक्रम आयोजित कर समारोह पूर्वक गिनिज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड की टीम द्वारा एसपी त्रिलोक बंसल का सम्मान किया गया। इस अवसर पर एसपी श्री बंसल ने कहा है कि उनका उद्देश्य सभी तरह के अपराधों से जनता को बचाना है और इसके लिये बड़ी और बुनियादी बात जनजागरूकता है, इसलिए व्यापक स्तर पर खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले में कार्यक्रम आयोजित किये गये। इंदिरा कला संगीत विद्यालय के प्रेक्षागृह में आयोजित समारोह में गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम से छत्तीसगढ़ प्रभारी सोनल राजेश शर्मा, दुर्ग आयुक्त व विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलपति सत्यनारायण राठौर, आईजी दीपक झा, जिला सत्र न्यायाधीश चंद्रकुमार कश्यप, कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा, डीएफओ आलोक तिवारी सहित प्रबुद्ध जन एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे जहाँ एसपी त्रिलोक बंसल को गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड की तरफ से प्रमाण पत्र एवं मैडल प्रदान किया गया।