सफर के दौरान हुई प्रसव पीड़ा: महिला ने बस के अन्दर ही दिया बच्ची को जन्म

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. बस में सफर के दौरान प्रसव पीड़ा उठने के बाद खैरागढ़ बस स्टैंड में गर्भवती महिला ने बस के अन्दर ही एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया। जानकारी अनुसार सोमवार 10 फरवरी की सुबह तकरीबन 6:00 बजे हैदराबाद से लोरमी जा रही कांकेर रोडवेज की बस में एक महिला द्वारा नवजात बच्ची को जन्म देने का मामला सामने आया।

बताया गया कि देवकुमारी पति दक्ष निषाद निवासी ग्राम जरौधा तहसील तखतपुर जिला बिलासपुर का परिवार हैदराबाद में मजदूरी का काम करता है। देवकुमारी निषाद 9 माह की गर्भवती थी। उपचार के दौरान डॉक्टर ने उन्हें डिलीवरी की तारीख 18 फरवरी बताई थी। इसी के चलते वह अपने परिवार के साथ सुरक्षित डिलीवरी के लिये बस से सफ़र तय कर हैदराबाद से अपने गांव आ रही थी लेकिन तभी सफर के दौरान महिला को तेज प्रसव पीड़ा हुई और इसके बाद खैरागढ़ के नया बस स्टैंड में ही यात्रियों एवं कुछ नागरिकों के सहयोग से बस के अंदर एक स्वस्थ बच्ची को जन्म हुआ। जिसके बाद बस में मौजूद लोगों ने 102 महतारी एक्सप्रेस के माध्यम से महिला और नवजात बच्ची को खैरागढ़ सिविल अस्पताल में भर्ती कराया। यहां डॉक्टरों ने महिला और बच्ची की जांच की जो अब पूरी तरह स्वस्थ है। डॉ. अनुराधा ने बताया कि 3 दिन निगरानी में रखने के बाद उन्हें छुट्टी दी जाएगी।

Exit mobile version