सदन में पारित आरक्षण विधेयक को प्रदेश किसान कांग्रेस के महामंत्री ने सराहा

कहा- विस में पारित नया आरक्षण प्रदेश के विकास में मील का पत्थर साबित होगा

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. छत्तीसगढ़ के विधानसभा में पारित नये आरक्षण विधेयक की सराहना करते हुये प्रदेश किसान कांग्रेस के महामंत्री उत्तम जंघेल ने विधेयक को प्रदेश के विकास के लिये मिल का पत्थर बताया. उन्होंने छत्तीसगढ़ में 76 प्रतिशत आरक्षण विधेयक पारित होने को लेकर कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आम जनता के हित को लेकर सदैव दूरदर्शी सोच रखते हैं. शुक्रवार की तारीख इतिहास के पन्नों में दर्ज की जायेगी क्योंकि इस दिन को प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आदिवासी समाज सहित अन्य वर्गों के हित को ध्यान में रखते हुए एक बड़ी सौगात पूरे प्रदेश की जनता को दी है.

श्री जंघेल ने कहा कि अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिये 32 प्रतिशत, अनुसूचित जाति के लिये 13 प्रतिशत, पिछड़ा वर्ग के लिये 27 प्रतिशत और सामान्य वर्ग के कमजोर लोगों के लिये 4 प्रतिशत आरक्षण विधेयक का सर्वसम्मति से पास जाना इस बात को साबित करता है कि प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल सहित प्रदेश के सभी कांग्रेसी विधायक हमेशा आम जनता व सभी वर्ग के हित में काम करने वाले हैं.

प्रदेश सरकार द्वारा आम जनता के हित में किये जा रहे सभी अच् छे कार्याे में अड़ंगा डालना भारतीय जनता पार्टी का मुख्य उद्देश्य बन गया है. 2 दिसंबर को भी भाजपा के विधायकों ने इस विधेयक का विरोध कर अपनी ओछी मानसिकता का परिचय दिया था. इस विधेयक के पारित हो जाने के बाद अब सभी वर्गों को उनका वाजिब हक आसानी से मिल पायेगा और हर वर्ग अब खुशहाल होगा.

Exit mobile version