छत्तीसगढ़
प्रदेश के अधिकारी-कर्मचारियों के डीए में 5 प्रतिशत की वृद्धि

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्विट कर दी जानकारी
सत्यमेव न्यूज़. छत्तीसगढ़ प्रदेश के अधिकारी-कर्मचारियों के डीए (महंगाई भत्ता) में 5 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्विटर के माध्यम से इसकी जानकारी दी है. उन्होंने बताया है कि राज्य सरकार ने प्रदेश के अधिकारियों-कर्मचारियों को 5 प्रतिशत डीए (महंगाई भत्ता) वृद्धि का निर्णय लिया है. डीए की बढ़ी हुई दर अक्टूबर माह से ही प्रभावी होगी. डीए में पांच प्रतिशत की वृद्धि के बाद प्रदेश में सातवें वेतनमान से वेतन पाने वालों को 33 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा.