सड़क नवीनीकरण के नाम पर चल रहा भ्रष्टाचार का खेल, बारिश ने खोली पोल
51.74 लाख रुपये का हुआ है मार्ग नवीनीकरण
जहां-जहां पोल डाला गया वहां हो रहे गड्ढे
सत्यमेव न्यूज़/बाजार अतरिया. भीमपुरी से बाजार अतरिया सडक़ नवीनीकरण के नाम पर भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया है, बारिश लगने के बाद नवीनीकरण में हुये भ्रष्टाचार की पोल खुलने लगी है. भीमपुरी से बाजार अतरिया तक 4.29 किलोमीटर की सडक़ पूरी तरह जर्जर हो चुकी थी जिसका निर्माण 2005 में हुआ था. लंबे समय तक सडक़ की मरम्मत नहीं होने के कारण मार्ग पूरी तरह जर्जर हो चुका था जिससे ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी हो रही थी. महज 4.29 किमी सडक़ का 51. 74 लाख रुपये की लागत से नवीनीकरण किया गया है जिसका ठेकेदार मिलेनियम बिल्डकॉन राजनांदगांव का अंकुर जैन था. ठेकेदार के अनुसार नवीनीकरण का कार्य पूर्ण हो चुका है लेकिन अभी भी सडक़ समतल नहीं हुआ है बल्कि कई जगह गड्ढे हो चुके हैं.
नवीनीकरण में घटिया मटेरियल का उपयोग किये जाने के कारण मार्ग निर्माण के समय जहां-जहां पोल डाला गया है वहां-वहां तकरीबन एक फीट गड्ढे हो गये हैं. मार्ग नवीनीकरण के बाद भी ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी हो रही है. एक तरफ सडक़ के अप्रोच में मुरूम भी नहीं डाला गया है. बारिश की शुरूआत में ही मार्ग निर्माण में हुये भ्रष्टाचार की पोल खुलने लगी है. सडक़ नवीनीकरण हुये 15 दिन भी नहीं बीता है और अभी से सडक़ में गड्ढे हो रहे हैं इसके बावजूद सडक़ नवीनीकरण को देखने संबंधित विभाग के अधिकारी-कर्मचारी नहीं पहुंचे हैं.
गुणवत्ताहीन निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने किया था घेराव
बाजार अतरिया से भीमपुरी तक सडक़ नवीनीकरण के निर्माण कार्य में गुणवत्ताहीन मटेरियल का उपयोग किये जाने को लेकर ग्रामीण आक्रोशित हो गये थे और एकजुट होकर निर्माण कार्य पर रोक लगा दिये थे लेकिन अधिकारी एवं ठेकेदार ने सही तरीके से काम होने का हवाला देकर ग्रामीणों को बेवकूफ बनाया लेकिन मार्ग नवीनीकरण के कुछ माह बाद ही सडक़ में गड्ढे हो गये हैं. जल्द ही सडक़ का मरम्मत नहीं किया गया तो ग्रामीणों ने उच् च अधिकारी को शिकायत करने सहित उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.
ठेकेदार से बात कर डब्ल्यूबीएम डलवाने के लिये कहता हूं, अभी बरसात का मौसम चल रहा है जिसके बाद गड्ढे में डामर डाल दिया जायेगा.
ईश्वर दोनाडे, एसडीओ पीएमजीएसवाई राजनांदगांव