सड़क सुरक्षा माह में यातायात पुलिस का जागरूकता अभियान अनवरत जारी

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। सड़क सुरक्षा माह 2026 के तहत यातायात पुलिस खैरागढ़ द्वारा लगातार जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में मंगलवार को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ग्राम पाड़ादाह खैरागढ़ में यातायात जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के लगभग 120 छात्र छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी दी गई। शिक्षकों की उपस्थिति में विद्यार्थियों को सड़क पर सुरक्षित चलने के तरीके यातायात संकेतकों का महत्व हेलमेट व सीट बेल्ट के उपयोग, राहवीर योजना, सीपीआर CPR तथा सड़क दुर्घटनाओं से बचाव के उपायों के बारे में विस्तार से बताया गया। साथ ही विद्यार्थियों द्वारा पूछे गए प्रश्नों के उत्तर भी दिए गए। यातायात पुलिस ने बताया कि वर्तमान समय में सड़क दुर्घटनाओं का एक प्रमुख कारण नाबालिगों द्वारा वाहन चलाना है। चालक मानकों की पूर्ण जानकारी के अभाव में नाबालिग दुर्घटनाओं का शिकार हो जाते हैं जिससे सड़क हादसों में वृद्धि हो रही है।

इस विषय पर विद्यार्थियों को विशेष रूप से जागरूक किया गया और यातायात नियमों के पालन की अपील की गई। कार्यक्रम में यह भी बताया गया कि दुर्घटना की स्थिति में घायलों की तत्काल सहायता करना अत्यंत आवश्यक है और आम नागरिकों को इसमें आगे आना चाहिए। यातायात पुलिस खैरागढ़ द्वारा सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत पूरे जनवरी माह में गांव गांव गली मोहल्लों तथा चौक चौराहों पर जागरूकता अभियान चलाकर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे ताकि सड़क सुरक्षा का संदेश जन जन तक पहुंचाया जा सके।

Exit mobile version