भाजपा सरकार हिंदुत्व के चोला ओढ़कर हिंदू विरोधी फैसले ले रहे है क्या अब भाजपा हिन्दु विरोधी नहीं है – मनोहर सेन

सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ़. युवा कांग्रेस के सोशल मीडिया के जिला अध्यक्ष, शहर कांग्रेस के महामंत्री मनोहर सेन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा भाजपा सरकार के इस शर्मनाक फैसले का मैं घोर निंदा करता हूं यदि कांग्रेस शासन काल यह फैसला आया होता तो अब तक भाजपाई हिंदू विरोधी का पोस्टर टांगकर कांग्रेस कार्यालय के सामने धरना में बैठ जाते पूरे प्रदेश में यही हाल होता लेकिन जो सरकार हिंदुत्व के चोला ओढ़कर हिंदू विरोधी फैसले ले रहे हैं उस पर भाजपाई चुप्पी साधे हुए हैं धन्य है ऐसी हिन्दू समर्थन की बात कर वोट लेने वाली वाली भाजपा सरकार जो गणपती बप्पा के इस ऐतिहासिक त्यौहार को उत्साह से मनाने नही दे रहे हैं इस गलत फैसले का मैं व्यक्तिगत रूप से मैं विरोध करता हूं वो हिन्दू संगठन के लोगों से पुछना चाहता हूँ क्या आपके मुंह पर दही जमा हुआ है। अगर सरकार हमें अपना त्यौहार धूमधाम से मनाने नहीं देती है। तो मैं मेरे डीजे संचालक भाईयों से निवेदन करता हूँ सरकारी कार्यक्रमों में और भाजपा के कार्यक्रमों में सांऊड सिटम ना लगाये।